कटिहार. सदर प्रखंड का वेबसाइट एक जनवरी से कार्य करना शुरू कर दिया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ रणधीर कुमार ने बताया कि जिस तरह प्रशासनिक विभाग के भारत देश व बिहार राज्य का वेबसाइट है.
वहीं अब प्रखंड में वेबसाइट की लांचिंग एक जनवरी से हो गयी है. उन्होंने बताया कि ई-ब्लॉक डॉट बीआइएच डॉट एनआइसी डॉट इन पर क्लिक करने के साथ ही लोगों को प्रखंड से संबंधित ब्योरा मिल जायेगा. वहीं लोग रोजगार व बैठकों की खबर भी लोग देख सकेंगे.