प्रतिनिधि, कटिहारनये साल 2015 के आगमन के बाद लोगों ने अहले सुबह से लोग निर्धारित स्थल की ओर खुशियां मनाने के सभी समानों के साथ प्रस्थान किये. उक्त स्थल पर पहुंच कर खुशियां मनायी. इस दौरान पिकनिक के तौर पर नाच-गाना आदि का आयोजन भी संपन्न किया गया. इसके लिए तेजा टोला के पास पुलिस फायरिंग पोस्ट चनबाड़ी में इस प्रकार के आयोजन की बहुतायत रही. नववर्ष मनाने वालों के लिए यह स्थल पूर्व में भी चहेता रहा है. यह स्थल टील्हानुमा होने के कारण भी आकर्षण का कारण बनता रहा है. इस स्थल पर आयोजन करने वालों में खास कर रेलवे कॉलोनियों के युवक -युवती इसमें शामिल रहे. वहीं बाजार के रहने वाले कुछ आयोजक कटिहार-पूर्णिया मुख्य पथ के भसना पूल के पास भी पिकनिक स्थल का चुनाव कर रखा था. जबकि कुछ आयोजक नगर के गौशाला क्षेत्र स्थित रेलवे की जमीन पर स्थित बगान को भी आयोजन स्थल बनाया था. कुछ ने तो अपने घर के छत का भी उपयोग किया है. इन आयोजकों को मौसम भी साथ दिया अर्थात सुबह से ही आये धूप का आनंद भी उठाया.
जमकर उठाया पिकनिक का लुत्फ
प्रतिनिधि, कटिहारनये साल 2015 के आगमन के बाद लोगों ने अहले सुबह से लोग निर्धारित स्थल की ओर खुशियां मनाने के सभी समानों के साथ प्रस्थान किये. उक्त स्थल पर पहुंच कर खुशियां मनायी. इस दौरान पिकनिक के तौर पर नाच-गाना आदि का आयोजन भी संपन्न किया गया. इसके लिए तेजा टोला के पास पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement