प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी अनुमंडल के अमदाबाद थाना क्षेत्र के काला दियरा थाना 341 के कृषकों ने एसडीओ को सुरक्षित कलाई फसल तैयारी के लिए आवेदन दिया था. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने कृषकों के आवेदन पर सीओ को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया था. सीओ द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी काला दियरा नहीं पहुंचे हैं. इससे कृषकों को लगता है कि कलाई फसल की लूट हो सकती है. पुष्पक कुमार गुप्ता, रामानंद गुप्ता, मो खलील, अकबर अली, अब्दुल बारिक सहित 43 कृषकों ने एसडीओ को आवेदन दिया था. एसडीओ के आदेश में सीओ अमदाबाद ने अंचल निरीक्षक प्रभात कुमार गौड़ को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की थी. कृषकों ने बताया कि पुलिस कैंप स्थापित है, लेकिन दंडाधिकारी के नहीं पहुंचने के कारण हम सभी कृषकों का कलाई नहीं कट पा रहा है. हालांकि, हमलोग सभी कृषक वर्तमान जमीन का लगान रसीद भी कटायें हैं. कहते हैं एसडीओएसडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अंचल निरीक्षक को काला दियरा भेजा गया है. कलाई फसल सुरक्षित सही किसान को ही मिलेगा.
दियरा में कलाई फसल कटाई को ले किसान परेशान
प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी अनुमंडल के अमदाबाद थाना क्षेत्र के काला दियरा थाना 341 के कृषकों ने एसडीओ को सुरक्षित कलाई फसल तैयारी के लिए आवेदन दिया था. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने कृषकों के आवेदन पर सीओ को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया था. सीओ द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी काला दियरा नहीं पहुंचे हैं. इससे कृषकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement