Advertisement
सेंट्रल बैंक में चोरी की कोशिश
आजमनगर : प्रखंड क्षेत्र के खुड़ियाल स्थित सेंट्रल बैंक में एक बार फिर डकैतों ने रात में लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से धावा बोला. लेकिन, लूट को अंजाम देने में असफल रहे. चोरों ने अपने साथ लाये उपकरण को छोड़ कर भाग खड़े हुए. शुक्रवार को बैंक कर्मी ने मेन गेट […]
आजमनगर : प्रखंड क्षेत्र के खुड़ियाल स्थित सेंट्रल बैंक में एक बार फिर डकैतों ने रात में लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से धावा बोला. लेकिन, लूट को अंजाम देने में असफल रहे. चोरों ने अपने साथ लाये उपकरण को छोड़ कर भाग खड़े हुए. शुक्रवार को बैंक कर्मी ने मेन गेट कटा व अंदर सामान बिखरा देखा.
इसकी सूचना आजमनगर पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने घटना स्थल से एक बड़ा व एक छोटा गैस सिलिंडर, कुछ औजार व रस्सियां बरामद की है. जिसका उपयोग गेट, ग्रील व लॉकर को काटने में किया जाना था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक सुरक्षा के लिए तीन चौकीदार प्रतिनियुक्त हैं. स्वयं रात्रि दो बजे करीब पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसका मतलब दो से चार के बीच की घटना रही होगी. शाखा प्रबंधक ने बताया कि उनके कार्यकाल में यह दूसरी कोशिश है. हालांकि, ग्रामीणों के अनुसार कुल छह बार उक्त बैंक शाखा को निशाना बनाया गया है. जिसमें एक-दो बार को छोड़ सभी में डकैत असफल रहे हैं. इसके पूर्व की घटना में डकैतों ने एक चौकीदार को ही बंधक बना लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement