कटिहार : हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के प्रांगण में 40 दिवसीय शिक्षण अभ्यास का समापन बुधवार को हो गया. इस प्रशिक्षण में ट्रेनी 40 दिनों में 20-20 पाठ योजना तैयार कर कक्षा में सफल पठन-पाठन का कार्य समापन कर विद्यालय से विदाई लिया.
इस प्रशिक्षण का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सईदूर रहमान, कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो अजीजूल रहमान, सुपरवाइजर पीयूष राज प्रभात के सौजन्य से आयोजित हुआ था. समापन के मौके पर सभी प्रोफेसर व शिक्षक गण उपस्थित थे.