प्रतिनिधि, कटिहाररेल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने व चहारदीवारी निर्माण में रेल प्रशासन से हुए विवाद मामले में पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा कि डीआरएम आमलोगों की भावनाओं को नहीं समझ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीआरएम तानाशाह तरीके से काम कर रहे हैं. यह एक नौकर शाह के लिए ठीक नहीं है. उन्हें लोगों को साथ लेकर काम करना चाहिए. नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि रेलवे के कुछ यूनियन नेता के बरगलाने पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. डॉ महतो ने कहा कि कटिहार में रेल डिवीजन 1958 में ही बना है. जब माली गांव जोन का निर्माण हुआ उसी वक्त कटिहार रेल मंडल की स्थापना भी हुई है. उस समय ड्राइवर टोला, लड़कनियां टोला, लाल कोठी, संतोषी चौक आदि में रेल क्षेत्र के लोग ही रहते थे. ऐसे में वर्षों से रह रहे लोगों के साथ चहारदीवारी देने से आवागमन की समस्या उत्पन्न होगी. इसके लिये पहले मिल बैठ कर इसका समाधान करना चाहिए था, लेकिन वे एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं. यह किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अपने ऊपर लगे आरोप के संबंध में उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच के लिए रेल मंत्रालय सहित डीजीपी को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि कटिहार के पांच से सात वार्ड रेलवे के पानी से बरसात के दिनों में चार महीना घिरा रहता है. उससे हजारों लोगों को परेशानी हो रही है. उसे ठीक करने की दिशा में कोई कदम डीआरएम नहीं उठा रहे हैं, लेकिन लोगों को बेवजह परेशान करने में आगे हो रहे हैं.
डीआरएम की तानाशाही नहीं होगी बरदाश्त : पूर्व मंत्री
प्रतिनिधि, कटिहाररेल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने व चहारदीवारी निर्माण में रेल प्रशासन से हुए विवाद मामले में पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा कि डीआरएम आमलोगों की भावनाओं को नहीं समझ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीआरएम तानाशाह तरीके से काम कर रहे हैं. यह एक नौकर शाह के लिए ठीक नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement