19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह आयोजित कर पढ़ाई की हुई शुरुआत

फोटो नं. 39 कैप्सन-उदघाटन करते विधायक प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेघड़ा में विधायक विनोद कुमार सिंह ने सत्र 2014-15 के लिए वर्ग नवम में नामांकन एवं पढ़ाई का शुभारंभ समारोह पूर्वक बुधवार को किया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मो अनवर […]

फोटो नं. 39 कैप्सन-उदघाटन करते विधायक प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेघड़ा में विधायक विनोद कुमार सिंह ने सत्र 2014-15 के लिए वर्ग नवम में नामांकन एवं पढ़ाई का शुभारंभ समारोह पूर्वक बुधवार को किया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मो अनवर हुसैन एवं मंच संचालन गोलाम राजिक द्वारा किया गया. विधायक ने कहा कि यहां वर्ग नवम की पढ़ाई शुरू होने से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा आसानी से मिलेगी. पहले छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती थी. शीघ्र ही इस विद्यालय को उच्चतर माध्यमिक का भी दर्जा मिल जायेगा. प्रधानाध्यापक अनवर हुसैन ने कहा कि तेघड़ा, गोविनपुर, हरलगा, मनजरिया आदि के गांव को इस उच्च विद्यालय से लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि वर्ग नवम में 47 छात्र-छात्राओं का अब तक नामांकन हो गया है. उन्होंने अभिभावक से आग्रह किया कि अपने बच्चों का वर्ग नवम के आवश्यक नामांकन करायें. कार्यक्रम को सफल बनाने में अबसार सिद्दिकी, सपना कुमारी, नूर आलम, मो मुजाहिद, रिजवाना फिरदोष, इम्तियाज आलम, मजीद, मोहन राय, मो मिन्हाज आदि का योगदान सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें