प्रतिनिधि, समेली, प्रखंड के यूथ पावर कार्यालय परिसर में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर दस सदस्यीय अलाव दस्ता का गठन किया. अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में इस दस्ते का गठन किया गया.
इस अवसर पर संस्था के सचिव मिथिलेश कुमार पोद्दार ने बताया कि दस्ते में मनोज मंडल, अमरेंद्र, वेद प्रकाश, राहुल कुमार, निरंजन कुमार राय, अभय कुमार चुन्नू, प्रेम प्रकाश, पिंटू कुमार, सुमन, नागेंद्र दास आदि सदस्यों को चयनित किया गया है. ठंड की स्थिति में झुग्गी झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे नि:सहाय परिक्षेत्र के चौक-चौराहे पर अलाव लगाने पर जोर दिया गया है. अलाव समेली प्रखंड के दलित व महादलित के मुसहरी चौक, चकला, मलहरिया, क्रांति चौक, खोटा हवा महल आदि चौक पर अलाव लगाने की व्यवस्था की गयी है.