प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी पर अत्यंत पिछड़ी जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर पंसस एवं प्रमुख की कुरसी पाने का आरोप बिघोर पंचायत के मो अलीमुद्दीन ने लगाया है. इसकी शिकायत एसडीओ डॉ महेंद्र पाल से करते हुए उपरोक्त मामलें की जांच कराने की मांग की है. एसडीओ को दिये आवेदन में जिक्र किया गया है कि प्रखंड प्रमुख श्री अंसारी के पूर्वज मुसलिम धर्म के शेख जाति के थे, जिसका प्रमाण जमीन के खतियान से मिलता है. परंतु अत्यंत पिछड़ी जाति के आरक्षण का लाभ लेने के लिए प्रमुख श्री अंसारी ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया है. शिकायतकर्ता अलीमुद्दीन ने तर्क देते हुए कहा कि प्रमुख श्री अंसारी के पिता के जाति प्रमाण पत्र में मो सहबूल अंसारी ग्राम कचना थाना बारसोई लिखा हुआ है, जो 24 मई 1954 में निर्गत हुआ है. परंतु 1954 में बारसोई थाना का जन्म ही नहीं हुआ था. उस समय के कागजात पर थाना के जगह कदवा थाना लिखा जाता था. वहीं बारसोई थाना 1957 में स्थापित हुआ है. इस आधार पर जाति प्रमाण पत्र फर्जी प्रतीत होता है. मामले में एसडीओ श्री पाल ने कहा कि शिकायत के आधार पर प्रमुख को नोटिस दिया गया है कि वे अपनी सत्यता सिद्ध करें नहीं तो शिकायत को जांच कर सही माना जायेगा. वहीं प्रखंड प्रमुख श्री अंसारी ने कहा कि जब पहली बार प्रमुख बने थे तो ऐसी ही शिकायत हुई थी. जिसकी उच्चस्तरीय जांच भी हुई तथा शिकायत को गलत ठहराया गया. उन्होंने कहा कि राजनैतिक कारणों से कुछ लोग बार-बार उन्हें परेशान करने के लिए ऐसी शिकायत करते हैं. उन्होंने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
BREAKING NEWS
फर्जी प्रमाण-पत्र का इस्तेमाल करने का आरोप
प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी पर अत्यंत पिछड़ी जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर पंसस एवं प्रमुख की कुरसी पाने का आरोप बिघोर पंचायत के मो अलीमुद्दीन ने लगाया है. इसकी शिकायत एसडीओ डॉ महेंद्र पाल से करते हुए उपरोक्त मामलें की जांच कराने की मांग की है. एसडीओ को दिये आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement