29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में भी बारहवीं की जांच परीक्षा में उमड़े छात्र

प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड के आबादपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आबादपुर में शीतलहरी के घने कुहासा के बावजूद को छात्रों में बारहवीं की जांच परीक्षा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो तौहीद आलम के अनुसार इतने घने कुहासे के बावजूद परीक्षा भवन में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति एक शुभ संकेत है तथा […]

प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड के आबादपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आबादपुर में शीतलहरी के घने कुहासा के बावजूद को छात्रों में बारहवीं की जांच परीक्षा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो तौहीद आलम के अनुसार इतने घने कुहासे के बावजूद परीक्षा भवन में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति एक शुभ संकेत है तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र होने पर भी छात्रों का इस प्रकार का लगन बेहद प्रशंसनीय है. ग्रामीणों के अनुसार विगत तीन वर्षों से यहां बारहवीं तक की पढ़ाई होती है तथा बारहवीं की पढ़ाई को लेकर यहां के छात्रों में बेहद उत्साह है. विशेष कर बालिकाओं में बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के लिए एक जुनून सा आलम है. जिप सदस्य सलीमा खातून के अनुसार ग्रामीण इलाका होने के कारण तथा करीब क्षेत्र रहने से अब से तीन वर्ष पूर्व यहां के अधिकतर छात्र मैट्रिक तक ही सीमित रह जाते थे. विशेष कर बालिकाएं तो मैट्रिक के बाद घर-गृहस्थी के कार्यों में लग जाती थी. लेकिन जब से यहां बारहवीं की पढ़ाई शुरू हुई है, तब से बालिकाएं भी यह पढ़ाई आसानी से पूरी कर रही है और इसी वजह से उनमें बेहद उत्साह है. पहले चूंकि यहां के छात्रों को बारहवीं की पढ़ाई के लिए अन्य स्थानों की ओर रुख करना पड़ता था. जिसमें अधिक खर्च के साथ-साथ कई प्रकार की दिक्कतें आती थी तथा अब इस समस्या से लगभग छुटकारा मिल गया है तो छात्र इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. छात्रों के इस प्रकार के लगन को देखते हुए मो नजीर अहमद, अख्तर हुसैन, राकेश रंजन, मो खालीद रशीदा, मो गुलजार अली एवं शीशीर झा ने ईश्वर से इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें