कुरसेला : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शुक्रवार को प्रखंड परिसर के आयोजित शिविर में प्रखंड प्रमुख मनीष सिंह ने नवविवाहिता लाभार्थियों को पांच हजार राशि का चेक प्रदान किया. प्रखंड के 160 लाभार्थियों में आठ लाख राशि का वितरण किया गया. इनमें एक सौ सामान्य कोटि के और साठ अनुसूचित जाति श्रेणी के लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया.
ठंड प्रकोप के बावजूद योजना का लाभ प्राप्त करने नवविवाहिता लाभार्थी प्रखंड परिसर में जुटे हुए थे. प्रखंड प्रमुख श्री सिंह ने लाभार्थियों को चेक प्रदान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त यह राशि नवविवाहितों के लिए सौगात है. नवविवाहित इस धन राशि को आवश्यक जरूरतों पर खर्च करें. इस धन राशि को नवविवाहिता भविष्य के लिए भी सुरक्षित कर सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सराहनीय कदम है.
यह योजना कन्या विवाह के लिये मददगार बन रहा है. विवाह पश्चात नव दांपत्य के लिये सरकार द्वारा प्रदान की गयी धन राशि अहम हो जाती है. बीडीओ धर्मवीर कुमार ने कहा कि योजना का लाभ प्राप्त करने के नाम पर दलाल बिचौलिया या अन्य किसी को राशि नहीं दें. राशि मांगने पर इसकी शिकायत उनसे करें. ऐसे गलत लोगों के विरुद्ध सख्त कदम उठाये जायेंगे. मौके पर उपप्रमुख बिनोद रविदास, पस सदस्य दीपक कुमार सिंह, सुनील साह, मुखिया लाल बहादुर मंडल, संजीव कुमार, बीसीओ राकेश ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता महेश राय, बिजय मंडल सहित प्रखंड के कर्मी गण उपस्थित थे.