फोटो नं. 10 कैप्सन-अमर जवान स्तंभ क्षतिग्रस्त प्रतिनिधि, कटिहारमिरचाइबाड़ी स्थित अमर जवान चौक स्थित अमर जवान का स्तंभ क्षतिग्रस्त हो गया है. इस ओर किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है. विदित हो कि उक्त चौराहे से ही कटिहार शहर के मुख्य बाजार, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, समाहरणालय, न्यायालय, कटिहार मेडिकल कॉलेज आदि जगहों के लिए वाहनों के आने-जाने का मुख्य मार्ग है, जबकि उक्त चौराहे से अंतरराज्यीय आवागमन एक पूर्णिया के मुख्य पथ को जोड़ता है. ऐसी स्थिति में उक्त अमर जवान चौक से होकर हल्की व भारी वाहनों को गुजरना पड़ता है. इतने भीड़ भरे चौराहे पर गोलंबर की जगह कम होने के कारण वाहनों की चपेट में आकर उक्त स्तंभ का घेरा ही टूट गया है, जो चौक की सुंदरता व महत्व को अवश्य कम करता है. जबकि उक्त चौराहे पर सहायक थाना व इंदिरा गांधी पुस्तकालय का एक भवन भी है, लेकिन उक्त चौराहे की सुरक्षा के लिए नाकाम साबित हो रहा है. यदि अमर जवान के स्तंभ की सुरक्षा करनी है, तो गोलंबर की जगह बढ़ाना अति आवश्यक है. इस ओर बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि व अधिकारियों सहित गणमान्य लोगों का इस दिशा में सोचना ही होगा.
अमर जवान स्तंभ क्षतिग्रस्त
फोटो नं. 10 कैप्सन-अमर जवान स्तंभ क्षतिग्रस्त प्रतिनिधि, कटिहारमिरचाइबाड़ी स्थित अमर जवान चौक स्थित अमर जवान का स्तंभ क्षतिग्रस्त हो गया है. इस ओर किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है. विदित हो कि उक्त चौराहे से ही कटिहार शहर के मुख्य बाजार, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, समाहरणालय, न्यायालय, कटिहार मेडिकल कॉलेज आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement