मनिहारी : विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के आवास पर जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता विधायक श्री सिंह ने की. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं में क्षेत्र की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. विधायक श्री सिंह ने उपस्थित सभी जदयू नेताओं सहित जदयू कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में हो रही विकास की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.
उन्होंने जदयू संगठन को मजबूत करने की बात कही. मौके पर जदयू नेता उदित नारायण ओझा, गोपाल कृष्ण यादव, प्रमोद झा, पंकज अग्रवाल, सुरेंद्र राय, डॉ दशरथ सिंह, मुन्ना सिंह, केवाला मुखिया मनोज मंडल, ब्रहमानंद सिंह, दिलारपुर पूर्व मुखिया अवधेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुबोल सिंह, विपिन बिहारी, पंकज मंडल, वाणेश्वर साह, मनोहर पुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, विश्वनाथ यादव, त्रिदेव मंडल आदि मौजूद थे.