बलिया : बलिया बेलौन क्षेत्र के शिकारपुर में सूरजापुरी जाति के सदस्यों ने बैठक कर कदवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सूरजापुरी जाति से दिये जाने की मांग भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों से की है.
बैठक में उपस्थित अब्दुल हलीम खान, मो नाहीद आलम, मो शाह आलम, मो अनजार आलम, मो खुरशीद, तनवीर आलम आदि ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों को अधिक से अधिक प्रत्याशी बनाया जायेगा.
ऐसे में कदवा विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यकों में सूरजापुरी जाति की बहुपात संख्या है. साथ ही कहा कि सूरजापुरी जाति के पूर्व विधायक पुत्र हाजी मरगुबूल हक का राजनीतिक इतिहास अच्छा रहा है. 90 के दशक से ही भाजपा का सक्रिय सदस्य हैं. ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने हाजी मरगुबूल हक को भाजपा की ओर से विधानसभा प्रत्याशी बनाने की मांग की है.