23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 दूकानों की बंदोबस्ती नहीं

फोटो नं. 13 कैप्सन उत्पाद विभाग का कार्यालय, 14 उत्पाद अधीक्षक चेंबर खाली प्रतिनिधि, कटिहारजिले में देशी, विदेशी एवं कंपोजिट शराब की कुल 148 दुकानें हैं. इसमें से 118 शराब दुकान की अब तक बंदोबस्ती हो पायी है. शेष 30 दुकानें वित्तीय वर्ष के अंतिम तिमाही तक भी बंदोबस्त नहीं हो पाया है. अर्थात इन […]

फोटो नं. 13 कैप्सन उत्पाद विभाग का कार्यालय, 14 उत्पाद अधीक्षक चेंबर खाली प्रतिनिधि, कटिहारजिले में देशी, विदेशी एवं कंपोजिट शराब की कुल 148 दुकानें हैं. इसमें से 118 शराब दुकान की अब तक बंदोबस्ती हो पायी है. शेष 30 दुकानें वित्तीय वर्ष के अंतिम तिमाही तक भी बंदोबस्त नहीं हो पाया है. अर्थात इन दुकानों के बंदोबस्त नहीं होने से सरकारी राजस्व की क्षति तो अवश्य हुई है. लेकिन जिले के अवैध शराबों की बिक्री से भी राजस्व की क्षति हो रही है. जिले में परचुनिया के बदौलत शराब पीने-पिलाने का धंधा जोर पर है. मंगलवार को जब प्रभात खबर की टीम उत्पाद विभाग के कार्यालय पहुंचा तो अधिकारी का टेबुल खाली तथा कार्यालय कर्मी की कमी भी देखी गयी. अवैध शराब की बिक्री रोकने एवं राजस्व की क्षति न हो, इसके लिए एक इंस्पेक्टर और कई सब इंस्पेक्टर तैनात हैं. बावजूद इसके परचुनिया शराब विक्रेता की पौ-बारह है. ऐसा इसलिए कि माना जाता है कि परचुनिया सरकारी शराब को बेचता है. इससे राजस्व की क्षति नहीं होती. लेकिन 148 दुकानों में से 30 दुकानों का बंदोबस्त नहीं होना भी तो राजस्व की क्षति ही है. यदि परचुनिया की जगह इन दुकानों की बंदोबस्ती होती तो राजस्व का फायदा होता. -शहरी क्षेत्र की स्थितिशहरी क्षेत्र में कुल 33 लाइसेंसी दुकान की स्वीकृति है. जिसमें अभी तक केवल 13 देशी एवं 13 विदेशी शराब की दुकान ही बंदोबस्त हो पाया है. जबकि दुकानों की बंदोबस्ती वित्त वर्ष के अंतिम चरण तक नहीं हो सका है. -अधिकारी से संपर्क नहींइस मामले में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार एवं उत्पाद निरीक्षक कृष्ण मुरारी से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं दिया सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें