बारसोई : मेडिकल कॉलेज कटिहार में जांच के बहाने जांच टीम पटना के द्वारा जिस गैर जिम्मेदाराना तरीकों से नियम कानून को ताक पर रख कर छात्र-छात्राओं के साथ ज्यादती की गयी है. उसे एक लोकतांत्रिक देश में सहन नहीं किया जा सकता. उक्त बातें बारसोई के पूर्व विधायक कामरेड महबूब आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये.
महिला पुलिस के बगैर ही पुरुष पुलिस बल द्वारा छात्र होस्टल में प्रवेश कर उच्च शिक्षा हासिल करने आयी, इन चेतनशील मासूम छात्राओं से जोर जबरदस्ती किसी बात को कबूल कराने के लिये बाध्य करना शर्मनाक है. श्री आलम ने जांच आदेश के प्राधिकार का नाम तथा जांच में पारदर्शिता बरतने की जानकारी जनता को देने की मांग की है.
वही बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि अल्पसंख्यक बहुल बिहार, बंगाल के इस विशाल क्षेत्र का एक महज मेडिकल कॉलेज को बरबाद करने की साजिश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे है और अपने आप को धर्म निरपेक्ष बताते है. श्री आलम ने राज्य सरकार एवं प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अधिकार तथा छात्राओं के सम्मान के लिये आंदोलन करेंगे.