कटिहार. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने शनिवार को एक रैली निकाल कर समाहरणालय के समक्ष धरना किया. प्रदर्शनकारियों ने 15 हजार की आबादी वाले गांव हथिया दियारा के विकास कराने की मांग की. खास कर उक्त क्षेत्र की जर्जर सड़क को अविलंब बनवाने की मांग पर जोर दिया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसडीपीआइ के प्रदेश महासचिव व जिला महासचिव रिजवान मजहरी ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हथिया दियारा सहित यह क्षेत्र चार पंचायत, तीन प्रखंड एवं दो विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, परंतु यहां पर बुनियादी सुविधाएं भी बहाल नहीं हो पाया है. यह क्षेत्र टापू की शक्ल अख्तियार किये हुए हैं. इस क्षेत्र के विकास की अत्यंत जरूरत है ताकि क्षेत्र राज्य एवं देश के विकास के साथ आगे बढ़ सके. प्रदर्शनकारियों ने हाजी कलीमुद्दीन चौक से रैली निकाल कर समाहरणालय पहुंचा. मौके पर जिला पदाधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा. इस अवसर पर गुलाम मुस्तफा, नसीम अख्तर, मो मतीन, जमील अख्तर, मो मुजिबुल हक, मो आशिफ एवं मो मोहसीन हक आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं समर्थक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हथिया दियरा के विकास को ले धरना
कटिहार. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने शनिवार को एक रैली निकाल कर समाहरणालय के समक्ष धरना किया. प्रदर्शनकारियों ने 15 हजार की आबादी वाले गांव हथिया दियारा के विकास कराने की मांग की. खास कर उक्त क्षेत्र की जर्जर सड़क को अविलंब बनवाने की मांग पर जोर दिया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसडीपीआइ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement