कटिहार : जिले में पुलिस महकमे में अनफिट पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे जवानों के भरोसे आमलोगों की सुरक्षा कैसे की जा सकती है. बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है. सबसे अनफिट जवान होम गार्ड के हैं. उन्हें भी बैंक सहित विभिन्न संस्थानों व आमलोगों की सुरक्षा व्यवस्था में लगा दिया गया है.
कई जवानों का हाल यह है कि वे खुद अपनी सुरक्षा करने में नाकाम है वैसे जवान भी लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. कई जवान चप्पल में किसी तरह अपने हथियार को संभालते हैं. सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली पुलिस के अधिकारी व कर्मियों का तोंद निकला हुआ है. इस पर विभाग की नजर नहीं पड़ती है. ऐसे में जिलावासियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
कहते हैं एसडीपीओ
पुलिस के फिटनेस के संबंध में एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि पदाधिकारी या जवानों का प्रमोशन होने पर फिटनेस टेस्ट व फिजिकल जांच कर प्रशिक्षण दिया जाता है. कभी-कभी फिटनेस बनाये रखने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं. ऐसे कार्यक्रम बराबर होने से पुलिस जवानों व पदाधिकारियों का फिटनेस बेहतर बनाया जा सकता है.