फोटो नं. 38,39 कैप्सन – झोपड़ी में बनता है मीड-डे मील एवं विद्यालय का हाल-गणित, विज्ञान व अंरगेजी के शिक्षक का पद है खाली-550 बच्चों का भविष्य हो रहा है बरबाद-किचन शेड के अभाव में झोपड़ी में बनता है मीड डे मील, जिसमें आग लगने का है खतरा-विद्यालय कोष में वर्ष 2008 से ही पड़ा है 45000 रुपये किचन शेड के लिएप्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के हरनारोई पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बाडि़ओल में गणित, विज्ञान व अंगरेजी विषयों के शिक्षकों का पद खाली है. इस कारण इन विषयों की पढ़ाई उक्त विद्यालय में नहीं होती है. इससे कुल 550 छात्रों का भविष्य बरबाद हो रहा है. वर्तमान में इस मीडिल स्कूल में हेड मास्टर व फिजिकल शिक्षक को छोड़ कर पढ़ाने के लिए केवल चार ही शिक्षक उपलब्ध हैं. इनके कंधों पर 550 बच्चों की जिम्मेवारी थोप दी गयी है. वर्ष 2008 से ही इस विद्यालय में किचन शेड के नाम पर 45000 रुपये की राशि आवंटित की गयी है. बावजूद इसके किचन शेड का निर्माण नहीं हुआ है. एक छोटी सी झोपड़ी में मीड-डे मील पकाया जा रहा है. मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार भगत ने कहा कि स्कूल की स्थिति को लेकर बीइओ को कई बार लिखा है, पर विद्यालय को अब तक शिक्षक उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस कारण गणित, विज्ञान व अंगरेजी विषयों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. इस संबंध में जदयू नेता मो मेराज आलम व मुखिया जमीला खातून ने शिक्षा विभाग से अविलंब शिक्षक बहाली तथा किचन शेड व बाउंड्री दीवार के निर्माण की मांग की है.
स्कूल में नहीं होती गणित, विज्ञान व अंगरेजी की पढ़ाई
फोटो नं. 38,39 कैप्सन – झोपड़ी में बनता है मीड-डे मील एवं विद्यालय का हाल-गणित, विज्ञान व अंरगेजी के शिक्षक का पद है खाली-550 बच्चों का भविष्य हो रहा है बरबाद-किचन शेड के अभाव में झोपड़ी में बनता है मीड डे मील, जिसमें आग लगने का है खतरा-विद्यालय कोष में वर्ष 2008 से ही पड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement