29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम सिंह बने कटिहार के डीइओ

प्रतिनिधि, कटिहार सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अवमाननावाद की सुनवाई के बाद अदालत के आदेश पर राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों में व्यापक फेर-बदल किया है. शिक्षा विभाग के 226 पदाधिकारियों का डिमोशन करते हुए बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग के कुल 438 पदाधिकारियों को नये सिरे से निदेशक, उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक, क्षेत्रीय उपनिदेशक, […]

प्रतिनिधि, कटिहार सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अवमाननावाद की सुनवाई के बाद अदालत के आदेश पर राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों में व्यापक फेर-बदल किया है. शिक्षा विभाग के 226 पदाधिकारियों का डिमोशन करते हुए बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग के कुल 438 पदाधिकारियों को नये सिरे से निदेशक, उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक, क्षेत्रीय उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आदि के पद पर पदस्थापन किया है.

-राम सिंह बने कटिहार के डीइओ सोमवार को राज्य सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राम सिंह को कटिहार काजिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि कटिहार में पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष रंजन का डिमोशन करते हुए उन्हें किशनगंज का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है.

इसके अलावा कटिहार में कुल छह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पदस्थापित किये गये हैं. डीपीओ वीरेंद्र नारायण एवं श्रीमती राजकुमारी का पदस्थापन को बरकरार रखते हुए इसके अतिरिक्त अनंत झा, हरेंद्र झा, विद्यासागर सिंह को भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में यहां पदस्थापित किया गया है. कटिहार जिला स्कूल के शिक्षक रहे एवं डीइओ प्राथमिक शिक्षा राम कुमार को नये अधिसूचना के अनुसार कटिहार के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बनाये गये हैं. -शिक्षक बने मधेपुरा व सहरसा के डीइओ कटिहार जिला स्कूल के शिक्षक रहे बद्री नारायण मंडल को मधेपुरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि अब्दुल खालिक को सहरसा का डीइओ बनाया गया है. जिला स्कूल के ही ओमप्रकाश एवं अतिउर रहमान को क्रमश: दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें