-बकिया सुखाय पंचायत में शिविर आयोजितफोटो नं. 13 कैप्सन-शिविर में उपस्थित लोग व पदाधिकारी.प्रतिनिधि, बरारी जिला पदाधिकारी के निदेश पर प्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन सीओ ओमप्रकाश गुप्ता के निगरानी में किया गया. इसमें 14 मामलों का आवेदन शिविर में प्राप्त किया गया. मध्य विद्यालय बकिया में आयोजित राजस्व शिविर में बकिया दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों ने भूमि विवाद, मोटेशन, बसोबास जमीन, अभियान दखल आदि का आवेदन राजस्व शिविर में अंचल पदाधिकारी बरारी के समक्ष दिया. इसमें अंचल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, अंचल निरीक्षक अनूज कुमार झा, राजस्व कर्मचारी कालेश्वर प्रसाद सिंह, अर्जुन प्रसाद, विजय यादव सहित अंचल कर्मियों ने शिविर के माध्यम से पंचायत के लोगों के आवेदनों को लिया. अंचल पदाधिकारी ने बताया अभियान बसेरा में दस ग्रामीणों ने आवेदन दिया. भूमि विवाद के तीन आवेदन, मोटेशन के चार कुल 17 आवेदन शिविर में प्राप्त किये गये, जिसमें एक -दो मामले में स्थल पर जाकर जांच भी किया गया. शिविर में आये सैकड़ों लोगों को सीओ श्री गुप्ता ने बताया कि आप सभी के लिए सरकार आपके दरवाजे पर आयी है. इसमें आपके द्वारा निष्पादन कराये जाने वाले मामलों को इस शिविर में देखा जायेगा और निबटारा किया जायेगा. वहीं शिविर में भूमि विवाद, अभियान बसेरा, मोटेशन आदि के मामले को कई ग्रामीणों सुशील रविदास, इंद्रदेव ठाकुर, रामेश्वर मंडल, शंकर यादव ने अपनी समस्या को रखा. मध्य विद्यालय बकिया में आयोजित राजस्व शिविर में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी और मामले के निबटारे को लेकर लोगों में उत्साह दिखा.
BREAKING NEWS
भूमि विवाद से जुड़े मामलों का निबटारा
-बकिया सुखाय पंचायत में शिविर आयोजितफोटो नं. 13 कैप्सन-शिविर में उपस्थित लोग व पदाधिकारी.प्रतिनिधि, बरारी जिला पदाधिकारी के निदेश पर प्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन सीओ ओमप्रकाश गुप्ता के निगरानी में किया गया. इसमें 14 मामलों का आवेदन शिविर में प्राप्त किया गया. मध्य विद्यालय बकिया में आयोजित राजस्व शिविर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement