प्रतिनिधि, कटिहारजिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय के लगातार बंद रहने से लाखों राशि से बना कार्यालय भवन बेकार साबित हो रहा है. हालांकि जिला सूचना व जन संपर्क पदाधिकारी के स्थानांतरण के उपरांत एक वरीय उपसमाहर्ता को कार्यभार देकर जिला का कार्य संपन्न तो किया जा रहा है. लेकिन कर्मचारियों के लगातार अनुपस्थित रहने से समाचारों का कतरण आदि अवश्य कार्य प्रभावित हो रहा है. इस विभाग का प्रभार लेने के उपरांत वरीय उपसमाहर्ता उपेंद्र पंडित का चैंबर तो कभी-कभी खुलता और आवश्यक कार्य संपादित किये जाते हैं, लेकिन प्रधान सहायक कार्यालय में हमेशा तालाबंदी रहने के कारण अन्य कार्य बाधित हो गये हैं. खास कर पत्रकारों, संवाददाताओं का लगभग आना-जाना भी बंद हो चुका है. प्रभार में रहे डीपीआरओ श्री पंडित अपने मूल कार्यालय से भी कार्य का संचालन अवश्य कर लेते हैं. -कहते हैं अधिकारीइस संबंध में डीपीआरओ उपेंद्र पंडित ने कहा कि विभागीय डीपीआरओ का पदस्थापना नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में प्रभार द्वारा कार्य हो रहा है. कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के मामले में उन्होंने बताया कि उन कर्मचारियों के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण ही प्रधान सहायक के कार्यालय में ताला लगा रहता है. इतना ही नहीं उन कर्मियों का वेतन भी बंद कर दिया गया है.
बेकार साबित हो रहा जनसंर्पक कार्यालय
प्रतिनिधि, कटिहारजिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय के लगातार बंद रहने से लाखों राशि से बना कार्यालय भवन बेकार साबित हो रहा है. हालांकि जिला सूचना व जन संपर्क पदाधिकारी के स्थानांतरण के उपरांत एक वरीय उपसमाहर्ता को कार्यभार देकर जिला का कार्य संपन्न तो किया जा रहा है. लेकिन कर्मचारियों के लगातार अनुपस्थित रहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement