13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल वेन चिकित्सा सेवा का नहीं मिल रहा लाभ

प्रतिनिधि, आजमनगरजिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सरकार के निर्देश पर संचालित धन्वंतरि मोबाइल चिकित्सा योजना महादलितों की बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण के लिये विशेष मोबाइल आयुर्वेदिक वैन चलाया जाता है, जिसके लाभ से महादलित परिवार के लोग वंचित हैं. इस योजना का उद्देश्य है कि महादलित बस्ती में जाकर विचार विमर्श कर एक कार्य योजना का […]

प्रतिनिधि, आजमनगरजिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सरकार के निर्देश पर संचालित धन्वंतरि मोबाइल चिकित्सा योजना महादलितों की बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण के लिये विशेष मोबाइल आयुर्वेदिक वैन चलाया जाता है, जिसके लाभ से महादलित परिवार के लोग वंचित हैं. इस योजना का उद्देश्य है कि महादलित बस्ती में जाकर विचार विमर्श कर एक कार्य योजना का निर्माण करे. इसके तहत चिकित्सक औषधि व जांच किट सहित वैन निश्चित स्थान पर व समय पर टोला में जाकर सुविधा उपलब्ध कराया जाना है. जो कागजों पर चलता मालूम पड़ता है. इस योजना का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता है. इसमें 10 मेडिकल मोबाइल यूनिट बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा महादलितों की सुविधाओं के लिए प्रारंभ किये गये हैं. उक्त योजना में महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना है. उक्त कार्य में थोड़ी ईमानदारी की और जरूरत है. तभी महादलित परिवारों की बस्ती में पूर्ण व्यवस्था की बात करना सच्चाई होगा. उक्त सुविधा को महादलित बस्ती में अत्यंत जरूरी है. -कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए सलाम ने बताया कि समय-समय पर जिला स्तर पर से ही चलाया जाता है. इसमें और सुधार की जरूरत है, अभी इसका समुचित लाभ दलित व महादलितों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बारे में वरीय पदाधिकारियों से वार्ता के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें