कटिहार : जिला नि:शक्त पुनर्वास केंद्र परिसर में नि:शक्तों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के लिए शारीरिक जांच कैंप का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल स्थित कार्यालय परिसर में 52 नि:शक्तों की जांच एवं नाप की गयी.
कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, कैलिपर-शू, सर्जिकल-शू एवं मोल्ड-शू का निर्माण करा कर वितरित किया जायेगा. मौके पर संस्थान के महासचिव मोहन कुमार, आभा कुमारी, सरदार अमर सिंह, मो शैलू, जितेंद्र चौधरी, सुमित्रा वासरी, डॉ राकेश कुमार, डॉ तनवीर हसन, तकनिशियन उमेश शर्मा आदि मौजूद थे.