29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मामले में मनिहारी थाना में प्राथमिकी दर्ज

शनिवार को संवेदक से मांगी थी रंगदारीअपराधियों ने की थी फायरिंग भीप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी-अमदाबाद सड़क निर्माण करा रहे संवेदक ने रंगदारी मांगने को लेकर दो नामजद व तीन अन्य पर मनिहारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शक्ति शंकर कंस्ट्रक्शन की ओर से मनिहारी-अमदाबाद सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. कंस्ट्रक्शन के संवेदक अर्जुन सिंह […]

शनिवार को संवेदक से मांगी थी रंगदारीअपराधियों ने की थी फायरिंग भीप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी-अमदाबाद सड़क निर्माण करा रहे संवेदक ने रंगदारी मांगने को लेकर दो नामजद व तीन अन्य पर मनिहारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शक्ति शंकर कंस्ट्रक्शन की ओर से मनिहारी-अमदाबाद सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. कंस्ट्रक्शन के संवेदक अर्जुन सिंह ने मनिहारी थाना में आवेदन देकर बताया है कि गत 15 नवंबर को तेजनारायणपुर रेलवे फाटक गोवागाछी के बीच बलुआ घाटी के पास सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी बीच शाम करीब 7.30 बजे पक्कू सिंह व पुष्पेश सिंह जो गोवागाछी गांव के रहने वाले हैं, अपने तीन अन्य लोगों के साथ पहुंचे. मजदूरों को काम बंद करने को कहा. जब मंैने पूछा कि आपलोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. पक्कू सिंह ने कहा कि यदि पांच लाख रुपये हमलोगों को नहीं दिये, तो रेलवे फाटक के आगे काम मत करवाना. इसी बीच हल्ला-गुल्ला सुन कर विभागीय अभियंता ओमप्रकाश पासवान वहां पहुंचे. पूछने लगे आप लोग कौन हैं. हल्ला क्यों कर रहे हैं. इस पर पक्कू सिंह व पुष्पेश सिंह ने हाथ में पिस्तौल निकाल कर मुझ पर तान दिया. विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मुझ पर फायर कर दिया. मैंने नीचे झुक कर अपनी जान बचायी. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष रंजन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें