7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सर्वसा के समीप भोरहिल बहियार से बुधवार को 28 वर्षीय दिलीप मिस्त्री का शव मुफस्सिल पुलिस ने बरामद किया है. इस बाबत मृतका के पत्नी ने स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संदर्भ में सुखासन निवासी ठाकुर मिस्त्री का […]

कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सर्वसा के समीप भोरहिल बहियार से बुधवार को 28 वर्षीय दिलीप मिस्त्री का शव मुफस्सिल पुलिस ने बरामद किया है. इस बाबत मृतका के पत्नी ने स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संदर्भ में सुखासन निवासी ठाकुर मिस्त्री का पुत्र मृतक दिलीप मिस्त्री की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि सुबह उठ कर घर से शौच के लिए गये.

वहां से वह भगवान चौक की ओर यह कह कर निकले कि जल्द लौटता हूं. काफी देर बीत जाने के बाद जब अपने पति को ढ़ूंढ़ते भगवान चौक पहुंची और खोजबीन के बाद पता चला कि सर्वसा स्थित नहर के समीप दिलीप का शव पड़ा है. घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी सहित अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे व शव का पहचान किया. उसके उपरांत स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष किंग कुंदन घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का अनुसंधान किया. इस बाबत मृतका के पत्नी के फर्द बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं घटना के संदर्भ में किंग कुंदन ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मृतका के शव को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि दिलीप मिस्त्री की मौत अन्य जगह हुई है. उसके शव को लाकर यहां फेंका गया है. वहीं उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का. फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें