17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता से मांगी 20 लाख की फिरौती

कटिहार : शहर के एक चर्चित स्कूल के नवम वर्ग का एक छात्र जो छात्रावास में रहता था अपने ही अपहरण की योजना बना डाली. अपने एक सहयोगी मित्र की सहायता से अपने पिता से बीस लाख कि फिरौती की मांग करवायी. फिरौती की बात आते ही उक्त छात्र के पिता ने एसडीपीओ से संपर्क […]

कटिहार : शहर के एक चर्चित स्कूल के नवम वर्ग का एक छात्र जो छात्रावास में रहता था अपने ही अपहरण की योजना बना डाली. अपने एक सहयोगी मित्र की सहायता से अपने पिता से बीस लाख कि फिरौती की मांग करवायी. फिरौती की बात आते ही उक्त छात्र के पिता ने एसडीपीओ से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी. एसपी के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस ने उक्त छात्र की तलाशी सरगरमी से शुरू कर दी.

छात्र स्कूल परिसर के बाहर मिला. एसपी व एसडीपीओ ने छात्र से पूछताछ की. इस दौरान वह एसपी व एसडीपीओ को तरह-तरह की कहानी बता कर गुमराह करने का प्रयास कर रहा था, जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरती तो उसने बताया कि वह छात्रावास में नहीं रहना चाहता था. इसलिए अपहरण की योजना बना कर एक दोस्त की मदद से अपने पिता से बीस लाख की फिरौती की मांग कर दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कदवा कुम्हड़ी निवासी विष्णु राम ने अपने पुत्र का एडमिशन स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में बीते जून माह में वर्ग नवम में कराया था. विष्णु को उसके पिता ने विद्यालय के हॉस्टल में रखा था. हालांकि छात्रावास में मोबाइल रखने की मनाही थी. विष्णु का जब मन होता एक मित्र की मोबाइल से बात कर लिया करता था. रविवार की रात शैलेश अपने छात्रावास के पीछे के हिस्से से चहारदिवारी फांद कर भाग गया. शैलेश के दिये बयान के अनुसार उसका एक मित्र सोनू चौधरी जो फसिया टोला का निवासी बताया जाता है, उसने शैलेश के पिता विष्णु को फोन कर उसके पुत्र के अगवा होने की बात कही और जब इस बात की पुष्टि के लिए अपहृत छात्र के पिता ने हॉस्टल में फोन किया तो वहां से उसे गायब होने की सूचना मिली.

इससे वह हड़बड़ा गये. इस बीच पुन: उनके मोबाइल पर फोन आया और बीस लाख रुपये की मांग कर दी. पिता विष्णु ने घटना की सूचना एसडीपीओ राकेश कुमार को दी. अपहरण की बात सुनते ही पुलिस महकमे में भूचाल आ गया. एसपी क्षत्रनील सिंह को घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी हरकत में आयी और विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी आरंभ शुरू कर दी. मोबाइल ट्रैकिंग का काम भी आरंभ हो गया.

एसडीपीओ उसके पिता के बताये स्थान हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय पहुंचा तो छात्र नहीं मिला. थोड़ी देर बाद सहायक थाना पुलिस ने एसडीपीओ को सूचित किया कि लड़का स्कूल के पास से बरामद हो गया है. एसडीपीओ व एसपी ने पूछताछ की तो छात्र कभी कहता कि ओवरकोट वाले दो व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया था उसे ओमनी से लेकर जा रहा था रास्ते में किसी प्रकार वह गाड़ी से हाथ छुड़ा कर फरार हो गया और भागते-भागते यहां तक पहुंचा.

इस बीच उक्त छात्र ने पुलिस पदाधिकारी को गुमराह करने का काफी प्रयास किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने कहा कि वह छात्रावास में नहीं रहना चाहता था इसलिए सोनू चौधरी के साथ मिल कर अपहरण व फिरौती मांगने की घटना को अंजाम दिया.

घटना को लेकर छात्र के पिता ने एफआइआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया, जिस कारण एसपी के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस ने उसे दिन भर थाना में बिठा कर रखा और फिर उसे छोड़ दिया गया. स्कूल प्रबंधक ने उन छात्रों को स्कूल से निकाल दिया है.

* घटना को सही बताने की जबरदस्त तैयारी

आखिर किस प्रकार पुलिस को छात्र के अपहरण की कहानी पर विश्वास हो जिसके लिए छात्र ने अपने पांव कीचड़ में डाले, चप्पल भी कहीं अन्यत्र छोड़ आया, दौड़ कर हांफते-हांफते पहुंचा, जिससे पुलिस को यह लगे कि वह अपराधी की चुंगल से छुट कर भागा हो.

और कुछ पल के लिए पुलिस ने भी यह सोच लिया कि सच में उसका अपहरण हुआ लेकिन ज्योंही पुलिस का तेवर थोड़ा गरम हुआ छात्र ने स्वयं ही सारी बात उगल दिया. किस प्रकार व क्यों अपहरण की योजना बनायी थी.

* दूसरे छात्र को फंसाने की साजिश

एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि दूसरा आरोपी छात्र सोनू चौधरी भी संभवत: हो, लेकिन यह सारी योजना शैलेश की दिमाग की ही उपज है. उसने खुद ही अपहरण व फिरौती की मांग की है.

* छात्रावास में नहीं लगता था मन

गायब छात्र ने बताया कि उसे छात्रावास में मन नहीं लगता था, जिस कारण उसने इस प्रकार की योजना बना डाली जिससे उसे छात्रावास से निकाल लिया जाये. अब इस बारे में सच्चाई कितनी है यह तो जांच का विषय है लेकिन सच तो यही है कि एक छात्र ने इस प्रकार की षड़यंत्रकारी योजना किस प्रकार बना डाली आखिर इसमें दोषी कौन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें