कटिहार : चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अगस्त 2014 तक जिले में 2429 लोगों को कुत्ते ने काटा है, जिसका उपचार कटिहार जिले के सदर अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया. सिविल सर्जन कटिहार द्वारा जिला पदाधिकारी, क्षेत्रीय उपनिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं पूर्णिया प्रमंडल एवं प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया को भेजे गये प्रगति रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है.
सीएस द्वारा भेजे गये रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई 2014 में 2059 लोगों को कुत्ते ने काटा था, जबकि अगस्त 2014 में 370 लोगों को कुत्ते ने काटा है. रिपोर्ट में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को स्पष्ट किया गया है.
* सात फीसदी बंध्याकरण
इस अवधि में लक्ष्य के विरुद्ध मात्र सात फीसदी बंध्याकरण हुआ है. चालू वर्ष में 32412 महिलाओं के बंध्याकरण करने का लक्ष्य रखा गया. जुलाई 14 तक 1799 महिलाओं का बंध्याकरण हुआ, जबकि अगस्त में 320 महिलाओं ने बंध्याकरण कराया. कुल 2119 महिलाओं ने बंध्याकरण कराया. इसी लक्ष्य के विरुद्ध परिवार नियोजन के तहत 22 फीसदी ने आइयूडी, 38 फीसदी ने सीसी यूजर्स (ओरल पिल्स), 26 फीसदी निरोध का उपयोग किया है.
* जेवीएसवाई के तहत 13 फीसदी भुगतान
जननी एवं बाल सुरक्षा योजना के तहत इस वर्ष में 100517 महिलाओं के निबंधन के लक्ष्य के विरुद्ध इस अवधि में 38930 महिलाओं का निबंधन हुआ, जबकि इस वर्ष 70362 महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने का लक्ष्य निर्धारित है. इस लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 20183 यानी 29 फीसदी महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराया गया. जेबीएसवाइ के तहत मात्र 8824 यानी 13 फीसदी महिलाओं को योजना का लाभ मिल सका.
इस वित्तीय वर्ष में अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 6000 मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने का लक्ष्य है. इसके विरुद्ध अब तक 651 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा सका है. अब तक इसके लिए सात शिविर आयोजित किये गये हैं. अप्रैल से जुलाई 2014 तक 159 लोगों को सांप ने काटा, जबकि अगस्त में 56 लोग सर्पदंश के शिकार हुए. इस वर्ष कुल 215 लोग सर्प दंश के शिकार बने.