कटिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विनोद कुमार बिना सूचना के गुरुवार को एमजेएम महिला कॉलेज औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गये. कॉलेज के गेट पर ड्यूटी दे रहे दरबान ने उनकी गाड़ी को गेट पर ही रोक दिया और जवाब-तलब करने लगे. वीसी श्री कुमार ने एक आम आदमी की तरह काफी आरजू मिन्नत किया.
परंतु वीसी तथा उनकी गाड़ी को दरबान ने कैंपस में नहीं जाने दिया. बहस सुन कर कुछ लोग पहुंचे, उन्हीं में से किसी शख्स ने कुलपति को पहचान लिया, फिर क्या था. दरबान के पसीने छूटने लगे. लेकिन वीसी श्री कुमार ने उन्हें स्नेहपूर्वक बुला कर 100 रुपये का इनाम दिया और कहा कि यह दरबान सच्ची ड्यूटी कर रहा था.