29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलितों को दबंगों ने पीटा, जातिसूचक गालियां दी

बारसोई : बारसोई थाना के कचना ओपी के जोकल बाड़ी में सोमवार की सुबह दबंगों ने महादलितों को पीट-पीट कर घायल कर दिया. दबंग भारी संख्या में थे. जिसके कारण पांच महादलितों को गंभीर चोटे आयी है. सभी घायल महादलितों का इलाज अनुमंडल अस्पताल बारसोई में चल रहा है. मामला को लेकर महादलित महिला सुमी […]

बारसोई : बारसोई थाना के कचना ओपी के जोकल बाड़ी में सोमवार की सुबह दबंगों ने महादलितों को पीट-पीट कर घायल कर दिया. दबंग भारी संख्या में थे. जिसके कारण पांच महादलितों को गंभीर चोटे आयी है. सभी घायल महादलितों का इलाज अनुमंडल अस्पताल बारसोई में चल रहा है. मामला को लेकर महादलित महिला सुमी देवी के आवेदन पर कचना ओपी में 21 दबंगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

सुमी देवी द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 7:00 बजे उसने अपने लाल कार्ड की जमीन पर कई लोगों को पटसन काटते हुए देखा जिसकी सूचना वह अपने घर वालों को दी. सूचना पाकर वह और उसका पति जमीन पर पहुंचे और पटसन काटे जाने का विरोध किया.
जिस पर दबंग भड़क उठे और उन लोगों के साथ धक्का-मुक्की गाली-गलौज तथा मारपीट करने लगे. घटना की खबर पर परिवार के अन्य सदस्य भी जमीन पर पहुंचे तथा बीच-बचाव को आये तो सभी दबंग मिलकर इन लोगों को पीटा तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गालियां दी. सभी दबंगों की हाथ में हसुआ, दबिया, तलवार, लोहे का रॉड, लाठी, भल्ला आदि हथियार थे.
सोमी देवी ने कहा कि उसके पति सुकुमार राय को लोहे के रॉड से सिर पर बार बार वार करने पर उसका सिर फट गया है. वे सभी दबंग हम लोगों की गला में रस्सी लगाकर जान से मारने की कोशिश भी कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि पीड़िता को दबंगों ने घसीटते हुए पटवा के खेत में ले गया.
उन्होंने कहा है कि उनके तथा उनके चचेरी सास बोकिया देवी के गले से चांदी का चैन छीन लिया है. कहा है कि उनके परिवार के सदस्यों को जान का खतरा है. पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है. घटना में पांच महादलित सुमी देवी 26 वर्ष, सुकुमार राय 30 वर्ष, राजन राय 42 वर्ष, गुंजन राय 55 वर्ष, बोकिया देवी 50 वर्ष घायल हुई हैं.
इन पर हुआ मुकदमा दर्ज
घटना में मो सफीक, मो रफीक, एनुल, रहीम, कादिर अली, मुख्तार, सुभान, इसाक, नूनू मियां, छोटू मियां, सबरात, आजाद, आसाद, साहबत, हालूम, मर्तुजा, मो जलील, मो पादरू, साकेर, आमीन, और नूरमोहम्मद पर मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें