प्रवेश राय, कदवा : सोनैली बाजार स्थित रानी सती पेट्रोल पंप के प्रांगण में अवस्थित एटीएम में रुपये डालने आये कैश वाहन कर्मियों से अज्ञात अपराधियों ने 50 लाख रुपये की लूट ली. इस घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इतनी बड़ी लूट की घटना इससे पूर्व कभी कदवा क्षेत्र में नहीं हुई थी. लूट की सूचना के बाद जिसने भी सुना वह घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ा. हालांकि पुलिस को अब तक कोई सटीक सुराग नहीं मिल पाया है.
Advertisement
पंप का सीसीटीवी कैमरा घटना के वक्त था बंद
प्रवेश राय, कदवा : सोनैली बाजार स्थित रानी सती पेट्रोल पंप के प्रांगण में अवस्थित एटीएम में रुपये डालने आये कैश वाहन कर्मियों से अज्ञात अपराधियों ने 50 लाख रुपये की लूट ली. इस घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इतनी बड़ी लूट की घटना इससे पूर्व कभी […]
घटना लगभग दो बजे दिन की है. जब एटीएम में कर्मी रुपये डालने आये तो पूर्व से घात लगये अज्ञात अपराधियों ने रुपए के वाहन पर हमला कर दिया. अपराधी तीन पल्सर मोटरसाइकिल से आये थे. जैसा कि पेट्रोल पंप के कर्मी बता रहे हैं. तीन मोटर साइकिल पर सवार छह अपराधियों में एक महिला भी शामिल थी. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह, शातिष सिंह, इंदुभूषण कुमार, बिमलेश कुमार आदि घटना स्थल रानी सती पेट्रोल पंप पहुंचे और इस घटना की सूचना अपने वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया.
घटना की सूचना पर एसपी विकास कुमार, एसडीएम पवन कुमार मंडल सहित विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी एवं शास्त्र बल घटना स्थल पर पहुंच गये. स्थानीय लोगो एवं जनप्रतिनिधियों की भीड़ भी घटना स्थल पर पहुंची. एसपी विकास कुमार कदवा थाना आकर अपने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये तथा कहा कि अपराधी जल्द ही कानून के गिरफ्त में होगा. पुलिस ने रानी सती पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर एवं कर्मियों से पूछताछ किया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि पेट्रोल पंप के सभी सीसीटीवी कैमरा बंद थे.
जनप्रतिनिधियों का लगा जमघट
कदवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे डॉ चंद्रभूषण ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा कहा कि इस तरह की घटना कदवा थाना क्षेत्र में पहली है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कह कम होगा. श्री ठाकुर ने स्थानीय पुलिस प्रशाशन से अविलंब घटना के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
एसपी ने की घटना स्थल की जांच
एसपी विकास कुमार ने सोनैली स्थित एटीएम लूट कांड का जायजा घटनास्थल पर पहुंच कर लिया. श्री कुमार घटना स्थल से जायजा लेने के बाद कदवा थान पहुंचकर कदवा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. श्री कुमार के अनुसार इस दिशा में अनुसंधान जारी है. जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement