29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी से नकदी समेत लैपटॉप चोरी, दो धराये

आबादपुर : थाना क्षेत्र के शिवानंदपुर पंचायत के मथुरापुर गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित ग्राहक सेवा केंद्र का रविवार की देर रात कुछ चोरों ने ताला तोड़ नकदी व लैपटॉप समेत अन्य उपकरण चुरा लिया. सोमवार की सुबह बैंक मित्र मो तैयब जब अपने सीएसपी केंद्र पर पहुंचे, तो केंद्र का ताला […]

आबादपुर : थाना क्षेत्र के शिवानंदपुर पंचायत के मथुरापुर गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित ग्राहक सेवा केंद्र का रविवार की देर रात कुछ चोरों ने ताला तोड़ नकदी व लैपटॉप समेत अन्य उपकरण चुरा लिया.

सोमवार की सुबह बैंक मित्र मो तैयब जब अपने सीएसपी केंद्र पर पहुंचे, तो केंद्र का ताला टूटा हुआ है. लैपटॉप समेत काउंटर में रखे गये 5000 रुपये गायब थे. मौके पर चोरों के छूटे जूतों जूतों के आधार पर सीएसपी संचालक ने गांव के ही मो जाबीर पर संदेह जताया. संचालक मो तैयब ने बताया कि वह एवं उसके परिजन मो जाबीर के घर पहुंचे.
मो तैयब ने बताया कि इस दौरान मो जाबीर के पास से चुरायी गयी मशीन मोरफो मिल गया. मौके पर मो जाबीर से नकदी, लैपटॉप तथा उसके साथी के बारे में पूछताछ की गयी. बहुत देर तक आनाकानी करने पर सोमवार की देर शाम सीएसपी संचालक के पिता मो दारा ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
थानाध्यक्ष ने संदिग्ध मो जाबीर के घर पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया तथा पूछताछ की. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान मो जाबीर ने अपने साथियों मो नदीम पिता शहाबुद्दीन साकिन तारापुर एवं मो असलम पिता मो मोफिल साकिन जाताहार का नाम बताया है.
पुलिस ने मो नदीम को भी हिरासत में ले लिया. असलम उर्फ नुनु फरार बताया जा रहा है. जिसके पास चोरी के सामान होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने असलम के घर से एक बाइक बरामद की है, जिसे चोरी का बताया जा रहा है. मंगलवार की सुबह दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें