कटिहार : रेलवे की ओर से ट्रेनों में मिलने वाले भोजन के पैकेट पर अब बार कोड लगाने का निर्णय लिया गया है. अप्रैल के अंत तक यात्रियों को बार कोड के साथ भोजन का पैकेट मिलेगा. इससे रेलवे के अधिकारियों और यात्रियों यह पता चल जायेगा कि भोजन किस किचेन में तैयार किया गया है.
Advertisement
सभी पके खाद्य पदार्थों के पैकेट पर होगा बार कोड
कटिहार : रेलवे की ओर से ट्रेनों में मिलने वाले भोजन के पैकेट पर अब बार कोड लगाने का निर्णय लिया गया है. अप्रैल के अंत तक यात्रियों को बार कोड के साथ भोजन का पैकेट मिलेगा. इससे रेलवे के अधिकारियों और यात्रियों यह पता चल जायेगा कि भोजन किस किचेन में तैयार किया गया […]
इससे भोजन की गुणवत्ता को लेकर रेलयात्रियों द्वारा की जाने वाली शिकायतों में कमी आने की संभावना है. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने लोगों को इ-दृष्टि डैशबोर्ड समर्पित किया है.
रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेनों में आइआरसीटीसी द्वारा मुहैया कराये जाने वाले पके हुए सभी प्रकार के खाद्य पदार्थो के पैकेट पर बार कोड लगाया जायेगा. इसके साथ किचेन का नंबर व पैकिंग का समय होगा. भोजन पर पैकिंग किये जाने वाले इंडियन कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) के किचेन के नंबर के साथ यह भी दिया होगा कि पैकिंग कब की गयी.
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा बनाये गये नये डैशबोर्ड से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रेलदृष्टि डॉट क्रिस डॉट ओआरजी डॉट इन पर पहुंच बनायी जा सकती है. इसमें पूरे देश के आइआरसीटीसी के मुख्य किचेन की तस्वीरें भी लाइव रहेंगी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आईआरसीटीसी बार कोड के विकल्प पर काम कर रही है और इसकी कीमत व उपयोगिता की समीक्षा की जा रही है.
कहते हैं डीसीएम
डीसीएम अमिताभ कुमार मिश्रा ने कहा कि उम्मीद है कि बार कोड के साथ भोजन के पैकेट अप्रैल के अंत या मई तक मिलने लगेंगे. आइआरसीटीसी के 32 आधारभूत किचेन हैं, जहां से ट्रेनों में यात्रियों को भोजन मुहैया कराया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement