30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम से मिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ का शिष्टमंडल

कटिहारः अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का एक शिष्टमंडल 13 सूत्री मांगों के समर्थन में डीएम प्रकाश कुमार से मिल कर समाधान का अनुरोध किया है. सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता के दौरान डीएम श्री कुमार ने शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला स्थापना प्रशाखा में तीन-चार योग्य सहायकों की अस्थायी प्रतिनियुक्ति कर एक सप्ताह के […]

कटिहारः अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का एक शिष्टमंडल 13 सूत्री मांगों के समर्थन में डीएम प्रकाश कुमार से मिल कर समाधान का अनुरोध किया है. सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता के दौरान डीएम श्री कुमार ने शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला स्थापना प्रशाखा में तीन-चार योग्य सहायकों की अस्थायी प्रतिनियुक्ति कर एक सप्ताह के अंदर प्रधान लिपिक पदों पर पदोन्नति, राजस्व कर्मचारियों, पंचायत सेवकों की देय प्रोन्नति तथा ग्रेड वेतन में बढ़ोतरी संबंधी आदेश निर्गत कर दिया जायेगा.

वार्ता के दौरान कहा गया कि कटिहार के हल्का नंबर 08 के लिए मनिहारी मोड़ पर अवस्थित कचहरी की मरम्मती कराने का आदेश बीडीओ को दिया गया. वार्ता के क्रम में ही डीएम ने दूरभाष पर सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि तीन-चार दिनों के अंदर स्वास्थ्य कर्मियों की प्रोन्नति से संबंधित संचिकाएं लेकर समाहरणालय में आ जाएं तथा प्रोन्नति संबंधी आदेश निर्गत करें. कटिहार के बाहर आठ किलोमीटर के अंदर कार्यरत चिकित्सा कर्मी शहर के दर से मकान भाड़ा, भत्ता के भुगतान हेतु अलग-अलग आवेदन देने पर सहमति बनी. आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं का भुगतान जल्द करने का निर्देश डीएम ने दिया. डीएम ने आजमनगर प्रखंड में ममता की हुई गलत नियुक्ति की जांच करने का भी भरोसा दिया.

साथ ही बलरामपुर के प्रधान लिपिक प्रतिभा सरकार का स्थानांतरण पर विचार करने एवं पीएचइडी कर्मियों की मांगों को विभागीय पदाधिकारी के पास भेजने का भी आश्वासन दिया. बाल श्रमिक विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों की समस्याओं पर शिष्टमंडल ने डीएम के सामने विस्तार से मांगों को रखा. डीएम को शिष्टमंडल ने बताया कि भारत सरकार के श्रम विभाग में पत्रंक 7549 दिनांक 11 .09.13 द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री को कहा था कि शिक्षकों एवं कर्मियों का समायोजन रिक्त पदों पर किया जाए. यही बयान संघ के सचिव गौतम कुमार बारी ने दिया था. जिसे गलत बता कर तत्कालीन परियोजना निदेशक राजेश कुमार सिंह ने व्यक्तिगत कारणों से श्री बारी को सेवामुक्त करा दिया. बालश्रमिक शिक्षकों एवं कर्मियों को 27 माह से वेतन नहीं मिला है.

यह शिक्षक कर्मचारी संघ नहीं बना सके इसके लिए तत्कालीन पीडी श्री सिंह ने तत्कालीन डीएम से अनुशंसा करा कर जबरन इकरारनामा पारित कराया. जो लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है. डीएम से मिलने के बाद महासंघ के जिला मंत्री वीरू प्रसाद मंडल ने बताया कि जिला स्थापना में योग्य एवं जानकार कर्मियों की पदस्थापना के अभाव में लिपिकों की सही वरीयता सूची भी नहीं प्रकाशित हो पायी. इस प्रशाखा का मुख्य कार्य स्थानांतरण कराना रह गया है. डीएम के साथ हुई वार्ता को महासंघ के नेताओं ने संतोषजनक बताया तथा उम्मीद जताया कि शीर्घ ही अनुपालन की दिशा में पहल होगी. शिष्टमंडल में महंसंघ के नेता युवराज रजक, विजय कंठ एवं कृष्णानंद सिंह मुख्य रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें