27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे मेयर

कटिहारः नगर निगम के मेयर बिजय सिंह के वार्ड (33) की स्थिति काफी खराब है. इस वार्ड में सफाई सुविधाओं का अभाव है. लोग गंदगी से भरे नाले, जलजमाव की समस्या से काफी परेशान हैं. वार्ड में नगर निगम द्वारा जो भी कार्य किये गये हैं, लोग उसे कम मानते हैं. उनका मानना है कि […]

कटिहारः नगर निगम के मेयर बिजय सिंह के वार्ड (33) की स्थिति काफी खराब है. इस वार्ड में सफाई सुविधाओं का अभाव है. लोग गंदगी से भरे नाले, जलजमाव की समस्या से काफी परेशान हैं. वार्ड में नगर निगम द्वारा जो भी कार्य किये गये हैं, लोग उसे कम मानते हैं. उनका मानना है कि उक्त वार्ड में और भी विकास कार्य होने चाहिए. जब बिजय सिंह मेयर बने थे तो उक्त वार्ड के लोगों काफी खुश हुए थे. होली, दीवाली एक साथ मनायी गयी थी. लोगों को आशा थी कि उनके मेयर बनने से वार्ड की सारी समस्या दूर हो जायेगी. वार्ड का तेजी से विकास होगा. परंतु ऐसा हुआ नहीं. ऐसा लोग कहते हैं. वार्ड में जो समस्याएं हैं उन्हें दूर करने के प्रयास नहीं हो रहा है. प्रभात खबर ने मंगलवार को नगर निगम के मेयर के वार्ड का जायजा लिया. जहां वार्ड के लोग गंदगी से भरे नाले, जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं.

अड़गड़ा चौक की स्थिति बरसात में भयावह

शहर के व्यस्तम मार्गो में से एक अड़गड़ा चौक वाली सड़क जो वार्ड 33 व 34 के बीच से गुजरती है. बरसात होने के बाद भयावह स्थिति हो जाती है. इस सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो जाती है. इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है. जो लोग पानी से होकर गुजरने का प्रयास करते हैं वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. सड़क पर पानी का स्तर बढ़ जाने की वजह से दुकान में पानी घूस आता है. इस कारण दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद मेयर इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं जिससे वहां के लोगों में आक्रोश है.

नाला का नहीं हुआ निर्माण

वार्ड (33) मेयर साहब के वार्ड के तरफ का नाला पूरी तरह से जजर्र हो चुका है. कई स्थानों पर देखने से लगता है कि यहां नाले का निर्माण ही कभी नहीं हुआ है. पूरा नाला जाम रहता है. इससे निकलने वाले दरुगध से वार्ड में रहने वाले लोग परेशान हैं.

कैसे हो निदान

अड़गड़ा चौक पर यदि जलजमाव को रोकना है तो सड़क को ऊंची करनी होगी. इसके साथ ही बड़े नाले का निर्माण करना होगा. जिससे मुहल्ले का सारा पानी बाहर निकल सके. ऐसे उपाय किये जाने से लोगों को जलजमाव से निजात मिल सकता है.

कहते हैं मेयर

इस संबंध में मेयर बिजय सिंह ने कहा कि अड़गड़ा चौक पर जलजमाव की समस्या से जल्द ही लोगों को निजात मिल जायेगी. 2.16 करोड़ की लागत से रंजना झा के क्लिनिक से कालीबाड़ी, महिला कॉलेज रोड से फ्लॉवर मिल तक एवं शिव मंदिर चौक से अड़गड़ा चौक तक उच्च स्तरीय सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसका टेंडर भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि बरसात में जलजमाव की समस्या नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें