प्राणपुरः प्रखंड में दो दिन हुए मूसलधार बारिश से लाखों की क्षति हुई है. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में बारिश से क्षेत्र के 75 प्रतिशत मक्का, 80 प्रतिशत गरमा धान, 50 प्रतिशत साग-सब्जी व आम की फसल को क्षति पहुंचा है. मूसलधार बारिश व तेज हवा से क्षेत्र के जल्लागाछ, मनकी, खाफ, मोहीरीयावाद, बलिया पाड़ा, बेलगाछी, बहियार, कुचियाही धार, पांकी, रहिका, राछड़, महादेवनगर आदि जगह के खेतों में लगा मक्का, धान, साग-सब्जी एवं आम की फसलों की क्षति हुई है.
क्षति का अनुमान लाखों में लगाया जा रहा है. किसान निरंजन मंडल, शंकर मंडल, जीतेंद्र मंडल, मुश्ताक आलम, अकबर मंसूरी, प्रमोद सिंह, गुनाधर मंडल आदि ने बताया कि महाजन एवं बैंक से ऋण लेकर खेती की थी, जो मूसलधार बारिश से बरबाद हो गयी है. वहीं किसानों ने जांच कर बारिश से हुए फसल नुकसान का मुआवजा व ऋण माफी की मांग की है.