कोढ़ा (कटिहार) : तस्करी का सोना लेकर जा रही सफारी कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 चेथरियापीर आइटीबीपी कैंप के निकट अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में तीन तस्कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस ने वाहन से तस्करी का 4.8 किलो सोना जब्त कर तीनों तस्करों को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया. इतनी बड़ी मात्रा में सोना तस्करी का यह पहला मामला कटिहार जिले में पकड़ में आने के बाद पुलिस में हलचल मच गयी. सूचना पर एसपी विकास कुमार व
Advertisement
तस्करी का 4.8 किलो सोना लेकर जा रही सफारी दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस ने किया जब्त
कोढ़ा (कटिहार) : तस्करी का सोना लेकर जा रही सफारी कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 चेथरियापीर आइटीबीपी कैंप के निकट अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में तीन तस्कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस ने वाहन से तस्करी का 4.8 किलो सोना जब्त कर तीनों तस्करों को हिरासत […]
तस्करी का 4.8 किलो…
एसडीपीओ कोढ़ा पहुंचे और जांच पड़ताल कर हिरासत में लिये गये आरोपितों से पूछताछ की. इधर कोढ़ा के प्रभारी थानाध्यक्ष नीतेश कुमार चौधरी ने बताया कि गुरुवार सुबह 5:30 बजे के लगभग चेथरियापीर आइटीबीपी कैंप के समीप गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर से पूजा कर वापस आ रही सफारी गाड़ी (बीआर 01पीएफ 5280) अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस पर सवार पटना के सन्नी (20), सुनील कुमार (22) व कन्हैया सिंह (42) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची व सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया. इनमें से दो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद जांच में सफारी से 4.8 किलो सोने के बिस्कुट बरामद हुए. गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया. घटना की सूचना एसपी विकास कुमार व एसडीपीओ अनिल कुमार को दिया गया. घटना बाद सभी घायल के परिजनों को सूचना उपलब्ध करायी गयी है.
यह तो संयोग था कि सफारी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और पुलिस की जांच में तस्करी का 4.8 किलो सोना बरामद हो गया. अन्यथा पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगती. बताया जाता है कि तस्कर सोना लेकर पूर्णिया होते हुए कटिहार पार कर खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा होते हुए पटना जानेवाले थे, लेकिन वाहन पेड़ से टकराने के बाद सोना सहित तस्कर भी पकड़े गये. हालांकि पुलिस मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है. पुलिस ने अभी तक बरामद सोना के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है कि यह कहां से आ रहा था और कहां ले जाया रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement