गेस्ट टीचर नियोजन
Advertisement
95 पदों के लिए 10806 लोगों ने किया आवेदन
गेस्ट टीचर नियोजन कटिहार : जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में अतिथि शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया के बाद स्थानीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय द्वारा मेधा सूची बनाने के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. […]
कटिहार : जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में अतिथि शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया के बाद स्थानीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय द्वारा मेधा सूची बनाने के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. गेस्ट टीचर की बहाली को लेकर जारी शिडयूल के अनुसार शनिवार को मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. जबकि मेधा सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थी 10 से 13 जून तक अपना विकल्प देंगे. उल्लेखनीय है कि जिले के 31 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कुल 95 गेस्ट टीचर की बहाली की जायेगी. स्थानीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के अनुसार छह विषयों के लिए गेस्ट टीचर नियोजित किये जायेंगे. इसके लिए निर्धारित चार जून तक कुल 10806 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है
. सर्वाधिक आवेदन गणित विषय के लिए अभ्यर्थी ने किया है. हालांकि रसायन शास्त्र, भौतिकी, वनस्पति शास्त्र, जंतु विज्ञान व अंग्रेजी के लिए भी अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में आवेदन किया है. स्थानीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय की माने तो आरक्षण रोस्टर के आधार पर मेधा सूची को तैयार किया गया है तथा निर्धारित समय में उसे प्रकाशित किया जायेगा. कुल 95 पदों पर 33 महिला अभ्यर्थी का भी चयन किया जायेगा. हालांकि आरक्षण रोस्टर के अनुसार सामान्य कोटि के अलावा अति पिछड़ा, अति पिछड़ा महिला, पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति महिला अभ्यर्थी रोस्टर के मुताबिक चयन किया जायेगा.
गणित के 24 पद के लिए 3613 दावेदार
स्थानीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के अनुसार छह विषयों के लिए गेस्ट टीचर बहाल किये जायेंगे. निर्धारित छह विषय को लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि चार जून तक कुल 10806 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें रसायन शास्त्र के 22 पद के लिए 3151 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जबकि भौतिकी के 23 पद के लिए 3528 अभ्यर्थी आवेदन किया है. गणित के 24 पद के लिए 3613 अभ्यर्थी का आवेदन प्राप्त हुआ है. जबकि बॉटनी के दो पद के लिए 77 व जुलॉजी के एक पद के लिए 148 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अंग्रेजी विषय के 23 पद के लिए 289 अभ्यर्थी ने आवेदन दिया है. यानी कुल 95 पद के लिए स्थानीय काउंटर पर 10494 व डाक से 312 आवेदन माध्यमिक शिक्षा कार्यालय को प्राप्त हुआ है. इन्हीं आवेदन के आधार पर मेधा सूची बनाने का काम चल रहा है.
अतिथि शिक्षक के लिए आज प्रकाशित होगी मेधा सूची
सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शिका के आलोक में कुल छह विषयों के लिए अतिथि शिक्षक विभिन्न विद्यालयों में बहाल किए जाएंगे. इनमें अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणिशास्त्र और वनस्पतिशास्त्र शामिल है. अतिथि शिक्षक के लिए भी योग्यता निर्धारित की गयी है. मेधा सूची मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसद अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बीएड व माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर दो में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी. इसके बाद संबंधित विषय के सेवानिवृत्त शिक्षक को प्राथमिकता दी जायेगी. इन अभ्यर्थियों की कमी रहने पर 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर व एसटीईटी पेपर दो परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी को प्राथमिकता मिलेगी. इन तीनों कैटगरी के अभ्यर्थी के नहीं रहने पर गणित भौतिकी एवं रसायनशास्त्र विषयों के लिए योग्य अभ्यर्थी के लिए अर्हता न्यूनतम 55 फीसद अंकों के साथ बीटेक अथवा एमटेक वाले अभ्यर्थी को लिया जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज मेधा सूची का प्रकाशन की तिथि निर्धारित की गयी है. आरक्षण के आधार पर होंगे बहाल : आरक्षण रोस्टर के आधार पर ही अतिथि शिक्षक बहाल किये जायेंगे. स्थानीय शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षक के बहाली को लेकर आरक्षण रोस्टर को अंतिम रूप दे दिया है तथा जिला के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी आरक्षण रोस्टर के अनुसार कुल 95 पद के विरुद्ध 33 पद महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी है. अनुसूचित जाति के लिए आठ पद आरक्षित की गयी है. जबकि अनुसूचित जाति महिला के लिए पांच पद आरक्षित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement