10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार

परिजनों ने आरोपित को बंधक बनाते हुए किया पुलिस के हवाले परिजनों का आरोप : पुलिस ने रुपये लेकर आरोपित को भगाया एसपी ने एसआइ, हवलदार सहित दो जवान को किया निलंबित मनसाही(कटिहार) : मनसाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर में घर में सो रही एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास में परिजनों ने आरोपित […]

परिजनों ने आरोपित को बंधक बनाते हुए किया पुलिस के हवाले

परिजनों का आरोप : पुलिस ने रुपये लेकर आरोपित को भगाया
एसपी ने एसआइ, हवलदार सहित दो जवान को किया निलंबित
मनसाही(कटिहार) : मनसाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर में घर में सो रही एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास में परिजनों ने आरोपित को पकड़कर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद मनसाही थाना पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आरोपित को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इधर थाना ले जाने के बजाय पुलिस ने आरोपित को जीप से ही भगा दिया. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन सहित स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग को सुबह से ही जाम करते हुए थाना का घेराव कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मनसाही थाना पुलिस व अंचल के पुलिस निरीक्षक पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये.
वहीं आक्रोशित ग्रामीण वरीय पुलिस पदाधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने तथा आरोपित पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने तथा आरोपित अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ अनिल कुमार घटना स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इधर एसपी विकास कुमार ने मामले में पुलिस की लापरवाही देखते हुए एसआइ मदन महतो, हवलदार शत्रुघन सिंह
कटिहार : महिला के…
सहित दो सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर निवासी एक महिला अपने घर में सोयी हुई थी. इसी दौरान लक्ष्मी यादव ने उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की. पीड़िता ने आरोपित का विरोध करते हुए शोर करना शुरू कर दिया. उसके शोर को सुनकर परिजन व स्थानीय लोग एकत्रित हो गये और आरोपित को बंधक बनाते हुए घटना की जानकारी मनसाही थाना पुलिस को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही मनसाही थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर उसे थाने की जीप में बिठा लिया. इधर परिजनों को जब आरोपित अपराधी के फरार होने की सूचना मिली तो परिजनों व ग्रामीणों ने मनसाही थाना पुलिस पर रुपया लेकर आरोपित को भगाने का आरोप लगाते हुए थाना का घेराव किया व थाना के समीप कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार अंचल के पुलिस निरीक्षक महफूज आलम पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे तथा लोगों को समझाने में जुट गये. इधर घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ अनिल कुमार पुलिस दलबल घटना स्थल पर पहुंचे. उनके आते ही ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारी पर रुपया लेकर आरोपित को भगाने का आरोप लगाते हुए उसके समक्ष ही पुलिस विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी. एसडीपीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आरोपित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी तथा शीघ्र ही आराेपित अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी.
इस बात पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. इधर घटना बाबत पीड़िता के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी आरंभ कर दी है.
कहते हैं एसपी
एसपी विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपित को गश्ती दल को परिजनों व ग्रामीणों ने सौंप दिया था. आरोपित की घायल स्थिति को देख उसे जीप के पीछे हिस्से में बैठाया गया था. पीछे स्कॉट नहीं रहने के कारण आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस की लापरवाही देखते हुए एसआइ मदन महतो, हवलदार शत्रुघन सिंह सहित दो सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें