मवेशियों की मौत पशुपालक गंभीर
Advertisement
अज्ञात ट्रक ने पांच मवेशियों के साथ पशुपालक को रौंदा
मवेशियों की मौत पशुपालक गंभीर घटना पोठिया ओपी के भंगहा गांव की फलका : पोठिया ओपी के कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे 77 पर भंगहा गांव के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक ने पांच मवेशी (भैंस) सहित पशुपालक को रौंद दिया. घटना में सभी मवेशी की मौके पर ही मौत हो […]
घटना पोठिया ओपी के भंगहा गांव की
फलका : पोठिया ओपी के कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे 77 पर भंगहा गांव के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक ने पांच मवेशी (भैंस) सहित पशुपालक को रौंद दिया. घटना में सभी मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पशुपालक बांका जिला के अजमेरा गांव निवासी 45 वर्षीय दिनेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों, मवेशी पालकों ने मीरगंज-कुरसेला स्टेट हाइवे 77 को पांच घंटे तक जाम कर दिया व हंगामा किया. आक्रोशित लोग ने मृत मवेशियों का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार मीरगंज की दिशा से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने भंगहा गांव के कॉपरेटिव गोदाम के समीप मवेशी और पशुपालक को रौंद दिया. बताया जाता है कि चारा के अभाव के कारण पशुपालक बांका जिला से आये थे.
पशुपालक अमजोरा गांव निवासी कारू यादव, राजेश यादव, दिनेश यादव सभी सुबह चार बजे अपने मवेशियों को चराने जैसे ही केदार मड़र के कामत से कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे पर चढ़े, मीरगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक पशुपालक सहित पांच भैंस को रौंदते हुए फरार हो गया. इस घटना में बांका जिला के अमजोरा गांव निवासी दिनेश यादव उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायलों का इलाज फलका स्वास्थ केंद्र में चल रहा है. सूचना पाते ही ओपी अध्यक्ष अमित कुमार व सीओ रवि शंकर सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र पटेल, सरपंच अनिल पटेल, समाज सेवी अमृत पटेल आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खत्म कराया. जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement