कुरसेला : कोसी सड़क सेतु के नीचे पुलिस ने मंगलवार की सुबह अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. शव के मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों से मृत युवक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पायी. मृतक के कपड़े की तलाशी में उनके पहचान के लिए पुलिस को कुछ नहीं मिला. युवक की उम्र 38 साल के करीब आंकी गयी है. हुलिया से युवक साधारण परिवार का प्रतीत होता है. पहनावे में युवक ने पुराने फीके नीले रंग का गंजी फुलपैंट व प्लास्टिक का चप्पल पहन रखा था. युवक के मौत को लेकर कई तरह की आशंका बन रही है. संभावना जतायी जा रही है कि युवक की हत्या हुई है.
हत्या कोसी पुल के नीचे लाकर की गयी या फिर कहीं अन्यत्र से हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया. इन दोनों ही संदेह के बातों का ठोस अधार सामने नहीं आ सका है. आशंका यह भी जतायी जा रही है कि अपराधियों ने किसी वाहन को कब्जे कर उसके चालक या खलासी किसी एक की हत्या के बाद शव को कोसी सड़क पुल के नीचे फेंक दिया है. अटकलों के आशंकाओं के बीच युवक के मौत रहस्य से पर्दा नहीं हट सका था. थाना पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भिजवा दिया.