21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ चार गिरफ्तार

झाझा : रेल पुलिस ने टाटा दानापुर एक्सप्रेस के साधारण बोगी से देसी-विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार राजकीय रेलपुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त ट्रेन द्वारा देसी व विदेशी शराब ढोया जा रहा है.तभी पुलिस अधिकारी उमेश प्रसाद के नेतृत्व में […]

झाझा : रेल पुलिस ने टाटा दानापुर एक्सप्रेस के साधारण बोगी से देसी-विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार राजकीय रेलपुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त ट्रेन द्वारा देसी व विदेशी शराब ढोया जा रहा है.तभी पुलिस अधिकारी उमेश प्रसाद के नेतृत्व में अन्य पुलिस बलों की मदद से झाझा में खड़ी ट्रेन में छापेमारी अभियान चलाया.
तभी साधारण बोगी में शौचालय के पास रखा तीन थैला,एक बोरा व एक पिट्ठु बैग पाया गया. जब पुलिस छानबीन करने लगी तभी तीन चार लड़के भागने लगा. जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगा. पूछताछ के दौरान हिरासत में लिये गए लड़को ने लखीसराय जिला अंतर्गत कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड के कुंदन कुमार व छोटू कुमार, पंजाबी मुहल्ला के पंकज कुमार एवं करनी पहाड़ी के राजीव यादव के रूप में हुई. उनलोगों के पास से ऑफिसर चॉइस के 2 बोतल, रॉयल स्टैग के 2 बोतल, इम्पेरियर ब्लू के 2 बोतल के अलावे 125 पाउच देसी मशालेदार शराब भी बरामद किया. रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने शराब बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया.
शराबी पकड़ाया
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत के रजक टोला निवासी तूफानी रजक को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए अवर निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति एक शादी समारोह में शराब पीकर उत्पात मचा है. तभी वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर शराबबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें