कटिहार : पूरे देश में 23 से 30 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कटिहार शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का माखौल बना हुआ है. वाहन चालक बेरोकटोक नियमों को ताक पर रखकर वाहन का परिचालन कर रहे हैं. जिसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. कुल मिलाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभायी जा रही है.
प्रभात खबर की टीम ने गुरुवार को शहर के विभिन्न सड़कों व चौराहों का जायजा लिया और जानने का प्रयास किया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर परिवहन विभाग, जिला प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई हो रही है. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि 90 प्रतिशत वाहन चालक नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. इन्हें नियम काननू को पालन कराने या जागरूक करने वाला कोई नहीं है. सड़क पर आम दिनों के तरह वाहन चालक अपने इच्छा अनुसार वाहन चलाते देखे गये.
बाटा चौक, जीआरपी चौक पर बुधवार को पुलिस यातायात पुलिस नदारद थी. बाइक सवार बिना हेलमेट के धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे थे. ऑटो चालकों के द्वारा ओवरलोडिंग कर परिचालन किया जा रहा था. पिकअप वैन, ट्रक, ट्रैक्टर में भी ओवर लोड समान लेकर चल रहे थे.