18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेनरल डिब्बों में पैर रखने की भी जगह नहीं

होली में घर आये लोगों को प्रदेश लौटने की चिंता सता रही कटिहार : होली समाप्त हुए एक सप्ताह हो गया, लेकिन ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है, जबकि जेनरल डिब्बों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही […]

होली में घर आये लोगों को प्रदेश लौटने की चिंता सता रही

कटिहार : होली समाप्त हुए एक सप्ताह हो गया, लेकिन ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है, जबकि जेनरल डिब्बों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में यात्रियों को काम पर लौटने में परेशानी हो रही है. लंबी दूरी की ट्रेनों में अगले एक पखवारे तक सीट फुल है. ऐसे में होली में अपने घर आये लोगों की सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गयी है.
नई दिल्ली, पंजाब, गुवाहाटी, यूपी, महाराष्ट्र की की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है. रेलवे काउंटर पर सुबह से लेकर शाम तक टिकट लेने वाले यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. रिजर्वेशन टिकट यात्रियों को काफी संघर्ष करने के बाद मिल तो जाता है, लेकिन टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है. तीन चार महीना पूर्व टिकट कटाने के बावजूद भी यात्रियों का टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर यात्री काफी परेशान दिख रहे हैं.
गुवाहटी जाने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 20 अप्रैल तक फुल : कटिहार से गुवाहाटी की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 12436 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में सीट उपलब्ध नहीं है. ट्रेन संख्या 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में 9 मार्च से 20 अप्रैल तक कोई सीट खाली नहीं है. सभी सीट भरा हुआ है. 28 अप्रैल को एक सीट, 22 अप्रैल को एक सीट, 23 अप्रैल को दो सीट, 24 अप्रैल को दो सीट, 25 अप्रैल को दो सीट, 26 अप्रैल को तीन सीट उपलब्ध है. 27 अप्रैल से 12 जुलाई तक एक भी सीट उपलब्ध नहीं है. ट्रेन संख्या 15652 लोहित एक्सप्रेस में 6 मार्च से 13 मार्च तक सीट उपलब्ध है. लेकिन 14 मार्च से 6 जून तक एक भी सीट उपलब्ध नहीं है.
जिसके कारण कटिहार से दिल्ली एवं कटिहार से गुवाहाटी की ओर जाने वाले यात्री टिकट लेने के बावजूद भी सीट कन्फर्म नहीं होने की हालत में यात्रा करने को विवश हैं. कटिहार रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन लगभग चार लाख से अधिक का राजस्व रेलवे को मिलता है. खासकर गरीब तबके के यात्रियों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अमीर तबके के यात्री तो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यात्रा एन केन प्रकारेण कर ही लेते हैं, लेकिन गरीब तबके के यात्री चाहकर भी यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. गरीब यात्रियों का टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है.
दिल्ली जाने वाली डिब्रूगढ़ में छह अप्रैल तक सीट फुल
कटिहार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12235 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में 9 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक बर्थ खाली नहीं है. 9 मार्च को एसी-1 में वेटिंग 10 दिखा रहा है, जबकि एसी-3 में टिकट उपलब्ध नहीं है. 16 मार्च को एसी-1 में वेटिंग वन, टू एसी में वेटिंग वन, थ्री एसी में वेटिंग 14, 23 मार्च 2018 एसी वन में वेटिंग 18, थ्री एसी तीन वेटिंग, 7 मार्च 2018 एसी वन में वेटिंग 18 में वेटिंग, थ्री एसी में वेटिंग 6, अप्रैल 2018 ऐसी वन एवं एसीटू टू में सीट खाली नहीं है. एसी थ्री में मात्र दो सीट खाली दिखा रहा है. ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में 9 मार्च से 26 मई तक एक भी सीट खाली नहीं है. बीच-बीच में 1-2 सीट उपलब्ध देखी जा रही है. इस परिस्थिति में कैसे यात्री यात्रा करेंगे. यात्री टिकट लेकर भी यात्रा करने को विवश हैं. ट्रेन संख्या 14019 आनंद विहार सुंदरी एक्सप्रेस में भी 9 मार्च से 30 मार्च तक एक भी बर्थ खाली नहीं है. 11 मई को एसी थ्री में मात्र तीन सीट, 18 मई को एसी थ्री में 6 से 25 मई को एसी थ्री में मात्र 6 सीट उपलब्ध है. ऐसी वन एवं ऐसी टू में एक भी बर्थ उपलब्ध नहीं है. ट्रेन संख्या 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 9 मार्च से 30 मार्च तक एक भी सीट खाली नहीं है. दो अप्रैल को केवल एसी-थ्री में 18 सीट उपलब्ध है. चार अप्रैल को एसी वन में दो सीट, एसी थ्री में 16 सीट, 4 अप्रैल को एसी थ्री में 13 सीट उपलब्ध है. ट्रेन संख्या 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस 9 मार्च से 26 मार्च तक एक भी सीट उपलब्ध नहीं है. ट्रेन संख्या 15909 अवध-असम एक्सप्रेस में भी 9 मार्च से 12 जुलाई तक एक भी सीट उपलब्ध नहीं है. ट्रेन संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस में 9 मार्च से 24 मार्च तक एक भी सीट उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण यात्री टिकट लेकर ही कटिहार से दिल्ली की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें