15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी जन्म देने पर किया बेघर, पीड़िता ने कहा बेटा कहां से लाउं

कटिहारः एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन लड़की को जन्म देने वाली मां को आखिर उनके ससुराल वालों ने यह कहकर घर से निकाल दिया कि तुम हमें बेटा नहीं दे सकती हो तो तुम्हारा घर में कोई मतलब नहीं है. ससुराल वालों ने महिला को पीट-पीटकर घर से निकाल दिया. उसके पति को इस बात […]

कटिहारः एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन लड़की को जन्म देने वाली मां को आखिर उनके ससुराल वालों ने यह कहकर घर से निकाल दिया कि तुम हमें बेटा नहीं दे सकती हो तो तुम्हारा घर में कोई मतलब नहीं है. ससुराल वालों ने महिला को पीट-पीटकर घर से निकाल दिया. उसके पति को इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि वह तीन बच्चियों का पिता है. लेकिन उसके घर वाले को बेटा चाहिए.

महिला ने बताया कि मैंने ससुराल वाले से कहा कि मैं बेटा कहां से लाऊं, अगर मुझे सिर्फ बेटी हो रही है तो इसमें सारा दोष मेरा ही है. ऐसी कोई संभवनायें नहीं है. मेरे पति को इस बात से कोई सरोकार नहीं है. लेकिन मेरे ससुराल वाले सास, भैसूर, गौतनी, देवर को मुझसे बेटा चाहिए. महिला की आपबीती सुनकर एसपी दलजीत सिंह ने संबंधित थानाध्यक्ष को मामले को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

गुरुवार को प्राणपुर थाना क्षेत्र के सांझा बरतल्ला निवासी महिला एसपी दलजीत सिंह से मिलने एसपी कार्यालय पहुंची. उसके साथ उसकी बेटी खुशबू खातून (4 वर्ष), निशा खातून (3 वर्ष) व एक नवजात बच्ची थी. पीड़िता ने कटिहार एसपी कार्यालय पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगायी है. पीड़िता ने भैसूर सलीम, अनवर गौतनी अनवरी, देवर कुर्सेद, कुबेर सहित अन्य के विरुद्ध आवेदन दिया है. उक्त आवेदन के आलोक में एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को उक्त मामले को लेकर आवेदन देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें