पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
Advertisement
वृद्ध महिला की मौत हत्या की आशंका
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के घुसकी गांव में 67 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ स्थानीय पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गयी. घटना […]
कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के घुसकी गांव में 67 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ स्थानीय पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गयी. घटना के बाबत परिजन के बयान पर स्थानीय थाने में मामले दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार बरारी थाने के रौनिया पंचायत के घुसकी गांव में रविवार की देर रात कारी देवी (65) अपने घर में सोयी थी. सुबह जब परिजन उठे और कारी देवी को उठाने गये तो वह मृत पड़ी थी. उसकी मौत की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी.
इधर परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह बरारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच में जुट गये. जांच के क्रम में घटना स्थल से पुलिस ने एक रस्सी बरामद की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने मामले को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर घटना के संदर्भ में कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement