बारसोई : बारसोई के कचना ओपी क्षेत्र में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मुन्ना नूनिया हत्याकांड कि जांच के लिए विशेष जांच टीम सोमवार को बारसोई पहुंची और घटनास्थल एवं मृतक मुन्ना दुनिया के घर में जांच पड़ताल कर लोगों से पूछताछ की. गठित विशेष जांच टीम के हेड
सह अपर समाहर्ता विपिन कुमार यादव सबसे पहले कचना पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत गवाहों से पूछताछ की उसके बाद श्री यादव मृतक मुन्ना नूनिया के घर पहुँच कर परिजनों जिनमे मुन्ना की दादी मूर्ति देवी, पिता ब्रह्मदेव नूनिया, मां सावनी देवी से बारी बारी से गहन पूछताछ की तत्पश्चात श्री यादव बारसोई थाना पहुंच कर उक्त कांड में तस्करों से जब्त की गयी शराब की बोतलों का भी बारीकी से निरीक्षण किया,
वहीं पूछे जाने पर श्री यादव ने बताया कि मुन्ना नूनिया की पत्नी रेखा देवी घर मे नहीं रहने के कारण उससे पूछताछ नहीं की जा सकी है, उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए उसे कल कटिहार बुलाया गया है, वहीं जांच पूरा होने के बाद रिपोर्ट को जिला पदाधिकारी को सौंप दिया जायेगा, जांच के समय श्री यादव के साथ बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार तथा सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार