13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी में घोटाले की बात फैलते ही बैंक में निकासी करने वालों की भीड़

पंजाब नेशनल बैंक में घोटाले की खबर सुनते ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जमा पूंजी डूबने का भय सताने लगा है. कटिहार : पंजाब नेशनल बैंक में घोटाला की खबर सुनते ही जिले के सभी पंजाब नेशनल बैंक शाखा के ग्राहकों में हड़कंप मच गया है. बैंक के खाताधारी काफी परेशान हैं. खासकर ग्रामीण […]

पंजाब नेशनल बैंक में घोटाले की खबर सुनते ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जमा पूंजी डूबने का भय सताने लगा है.

कटिहार : पंजाब नेशनल बैंक में घोटाला की खबर सुनते ही जिले के सभी पंजाब नेशनल बैंक शाखा के ग्राहकों में हड़कंप मच गया है. बैंक के खाताधारी काफी परेशान हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जमा पूंजी डूबने का भय सताने लगा है. लोगों ने जब से घोटाला की बात सुना है. तबसे रात की निंद तथा दिन का चैन समाप्त हो गया है. पिछले एक सप्ताह से कटिहार जिले के सनकतरा पीएनबी शाखा में खाताधारी ग्राहकों की रकम निकासी के लिए भीड़ उमड़ रही है. राशि जमा करने वाले नदारद है जबकि निकालने वालों की बाढ़ आ गयी है. ग्राहकों को पर्याप्त मात्रा में बैंक के द्वारा निकासी नहीं करने पर ग्राहकों में रोष गहराता जा रहा है.
कई ऐसे ग्राहक हैं जो पिछले सात दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें बैंक से राशि की निकासी नहीं हो रही है. जिसके कारण लोगों का शक और ज्यादा पक्का होता जा रहा है. होली का त्योहार मनाने में लोगों को काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को सनकतरा शाखा में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष की भीड़ रूपये के निकासी के लिए सुबह से देर शाम तक लगी रही. चार बजे शाम तक बारह प्रतिशत ग्राहकों को ही रुपये की निकासी किया गया. शेष खाताधारी ग्राहक पैसे के निकासी के इंतजार में बैंक में अपनी बारी का इंतजार करते रहे.
कहते हैं शाखा प्रबंधक
पीएनबी सनकतरा के शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि इस शाखा में लगभग 47000 खाताधारी हैं. लेकिन पिछले एक सप्ताह से अधिक संख्या में खाताधारी पैसा निकासी के लिए बैंक आ रहे हैं. लेकिन बैंक में सीमित राशि है. जिसके कारण उपस्थित सभी ग्राहक को निकासी एक साथ देने में असमर्थ हैं.
ग्राहकों के द्वारा बैंक परिसर में विधि व्यवस्था भंग किया जा रहा है. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन के निगरानी में ग्राहकों को क्रमशः रुपये की निकासी किया जा रहा है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि घोटाले की भ्रामक खबर सुनते ही इस शाखा के ग्राहकों में बड़ी संख्या में ग्राहक पैसे निकासी करने बड़ी तायदाद में आ रहे हैं. शाखा प्रबंधक ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. किसी भी प्रकार का घोटाला नहीं हुआ है न होगा. ग्राहकों का रुपया ग्राहकों का है. ग्राहकों को ही मिलेगा क्रमशः ग्राहक बैंक आये और अपने रुपये की निकासी कर सकता है.
क्या कहते हैं खाताधारक
महिला खाताधारी सुगिया देवी, सुनीता देवी, झकिया देवी, बतिया देवी, शकुन्तला देवी, शीला देवी, सुनील कुमार, बिमल कुमार ने बताया कि पिछले चार दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. इसके बावजूद भी रुपये की निकासी नहीं हो पा रही है. जिस कारण होली का त्यौहार मनाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. होली को देखते हुए रुपये की निकासी करने बैंक आये. लेकिन बैंक में काफी भीड़ रहने के कारण रुपये की निकासी अभी तक नहीं किया गया है.
खाताधारी ग्राहकों ने यह भी बताया कि सुना जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा रुपये का घोटाला किया गया है. इसका भी डर लग रहा है कि बैंक में जमा रुपये मिलेगा कि नहीं. उसके बावजूद भी समय पर बैंक के द्वारा बैंक में जमा रुपये निकासी समय पर नहीं किया जा रहा है. इसलिए हमलोग काफी चिन्तित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें