पहल. डीएम मिथिलेश मिश्र ने ऑनलाइन दाखिल-खारिज का किया शुभारंभ
Advertisement
सदर अंचल में ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू
पहल. डीएम मिथिलेश मिश्र ने ऑनलाइन दाखिल-खारिज का किया शुभारंभ जिले में भू-अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन का कार्य प्रगति पर कटिहार : रैयतों व आम लोगों के भूमि संबंधी मामलों के निबटारे में सहूलियत के दृष्टिकोण से बिहार सरकार ने भू-अभिलेखों के कंप्यूटराइजेशन के कार्य को गति देना प्रारंभ कर दिया है. जिले में भू-अभिलेखों का […]
जिले में भू-अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन का कार्य प्रगति पर
कटिहार : रैयतों व आम लोगों के भूमि संबंधी मामलों के निबटारे में सहूलियत के दृष्टिकोण से बिहार सरकार ने भू-अभिलेखों के कंप्यूटराइजेशन के कार्य को गति देना प्रारंभ कर दिया है. जिले में भू-अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन का कार्य प्रगति पर है. बुधवार को कटिहार अंचल में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने ऑनलाइन दाखिल खारिज का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब रैयतों को अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. इसके लिए पूर्णत: कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था सुनिश्चित करा दी गयी है. उन्होंने कहा कि पहले दाखिल खारिज के मामले में संबंधित रैयतों तथा आम नागरिकों को अंचल कार्यालय आकर अपना आवेदन संबंधित अभिलेखों के साथ समर्पित करना पड़ता था एवं उसकी जांच में काफी समय लगता था.
इससे उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता था. अब कटिहार अंचल के सभी जमाबंदियों को डिजिटलाइज्ड कर दिया गया है. इस अंचल के कोई भी रैयत अपना ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए घर बैठे आवेदन दे सकते हैं. ऑनलाइन भू-लगान जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार के 12 बजे रात के बाद सभी डिजिटलाइज्ड अभिलेखों को लॉक कर दिया जायेगा,
आज से कटिहार अंचल के सभी नागरिकों को उनकी भूमि के मामले में मिलेगी ऑनलाइन सुविधा
गुरुवार से कटिहार अंचल के सभी नागरिकों को उनके भूमि के मामले में ऑनलाइन सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार से इस जिले में जो भी रजिस्ट्री होगी. भूमि का क्रय-विक्रय होगा. उसकी ऑनलाइन जानकारी कटिहार अंचल को प्राप्त हो जायेगा एवं स्वत: उसके म्यूटेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. पहले भूमि क्रय करने के बाद संबंधित व्यक्ति को दाखिल खारिज के लिये अंचल कार्यालय आकर आवेदन देना पड़ता था. उसके बाद प्रक्रिया प्रारंभ होती थी.
अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. साथ ही भूमि के दाखिल खारिज होने के पश्चात उसका शुद्धिपत्र भी ऑनलाइन निर्गत होगा. चूंकि आवेदन ऑनलाइन प्राप्त होंगे और उसमें संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर भी अंकित रहेंगे. ऐसी स्थिति में प्रत्येक स्तर पर उनके म्यूटेशन संबंधी चल रही कार्यवाही की जानकारी मोबाइल के माध्यम से एसएमएस के द्वारा प्राप्त होती रहेगी. उल्लेखनीय है कि पायलट बेसिस पर यह योजना कटिहार अंचल से प्रारंभ की गयी है, जिले के सभी अंचलों में ऑनलाइन म्यूटेशन की कार्यवाही प्रारंभ की जानी है. इसके लिए जमाबंदियों को डिजिटालाइज्ड करने का कार्य चल रहा है. शीघ्र ही अन्य अंचलों में भी ऑनलाइन म्यूटेशन का कार्य प्रारंभ होगा. मौके पर सदर प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सिरिसिया पंचायत के मुखिया सहित अन्य कई पंचायतों के मुखियागण एवं जन प्रतिनिधि प्रखंड के कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement