मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर शव जलाने आये एक व्यक्ति के दस हजार रुपये नकद व दो मोबाइल की चोरी सोमवार शाम हो गयी. रौतारा निवासी वेदप्रकाश झा ने बताया कि रानीपतरा से दादी का शव लेकर पहुंचे थे. शव का दाह संस्कार करने के बाद गंगा स्नान करने गये. गंगा तट पर बाहर कपड़े में दो मोबाइल और नकद दस हजार रुपये थे. इसके अलावे आधार कार्ड, पेन कार्ड, डीएल भी था. गंगा स्नान करने के बाद वापस आये तो सभी गायब था. उन्होंने बताया कि मनिहारी थानाध्यक्ष को फोन पर सूचना दी गयी है.
इस घटना में कुल 30 हजार रुपये की क्षति हुई है. गंगा तट पर आये रानीपतरा निवासी ध्रुव झा, गौतम कुमार, विनय कुमार झा ने कहा कि गंगा तट पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. मनिहारी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. घटना की सूचना मिलने पर मनिहारी थाना के सअनि संजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच की.